OmniHuman-1: असली जैसे वीडियो बनाने वाला AI टूल, टिकटॉक की पेरेंट कंपनी ByteDance ने किया पेश
OmniHuman-1 सिंगल इमेज और ऑडियो सैंपल से रियलिस्टिक ह्यूमन मोशन के साथ वीडियो बना सकता है। यह इमेज आश्पेक्ट रेश्यो को भी सपोर्ट करता है। कंपनी के रिसर्चर्स का कहना है कि इस डेवलपमेंट में 19000 घंटे के वीडियो फुटेज पर AI टूल को ट्रेनिंग दी गई है। इसे अभी पब्लिकली अवेलेबल नहीं करवाया गया है। फिलहाल इसकी रिलीज टाइमलाइन भी क्लियर नहीं है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टिकटॉक के मालिकाना हक वाली ByteDance ने AI मार्केट में एंट्री ली है। कंपनी OmniHuman1 नाम से AI प्लेटफॉर्म लेकर आई है। इसका एआई फ्रेमवर्क सिंगल फोटो से रियलिस्टिक एनिमेटेड वीडियो बना सकता है। कंपनी ने रिसर्च पेपर में इससे जुड़ी सारी जानकारी दी है, साथ ही अनेकों वीडियो क्लिप्स के सैंपल भी शेयर किए हैं।
वैसे तो पहले से ही कई वीडियो जेनरेशन टूल मौजूद हैं, लेकिन यह सबसे बेहतर वीडियो बनाने का दावा करता है। फिलहाल यह यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है।
रियलिस्टिक ह्यूमन मोशन वीडियो
OmniHuman-1 सिंगल इमेज और ऑडियो सैंपल से रियलिस्टिक ह्यूमन मोशन के साथ वीडियो बना सकता है। यह इमेज आश्पेक्ट रेश्यो को भी सपोर्ट करता है। चाहे वह पोर्ट्रेट हो, हाल्फ बॉडी हो या फिर चाहे फुल बॉडी इमेज हो।
कंपनी के रिसर्चर्स का कहना है कि इस डेवलपमेंट में 19,000 घंटे के वीडियो फुटेज पर AI टूल को ट्रेनिंग दी गई है। दावा किया गया है कि यह उन मौजूदा तरीकों से बेहतर परफॉर्म करता है जिनमें हाई- क्वालिटी वाले डेटा की कमी होती है।
ओमनीह्यूमन-1 में कई इनपुट सोर्स शामिल हैं, जिसमें इमेज, ऑडियो, बॉडी पोज और टेक्स्टुअल डिटेल शामिल हैं। यह अलग-अलग सिनेरियोज में अच्छा काम करता है। टीम ने इस टूल से जनरेट की गई वीडियो क्लिप्स को शेयर भी किया है। इसमें कंपनी ने एक वीडियो अल्बर्ट आइंस्टीन का शेयर किया है, जिसमें ब्लैकबोर्ड के सामने काले और सफेद रंग में एक्सप्लेनेशन देते हुए वीडियो है। अल्बर्ट आइंस्टीन के वीडियो को इसी टूल से तैयार किया गया है।
इन टूल से होगा मुकाबला
यह फुटेज देखने में असल लगती हैं, ऐसा लगता है कि मानो व्यक्ति असल में वह काम कर रहा हो। इसमें फेशियल एक्सप्रेशन, बॉडी गेस्चर एक्यूरेट लगते हैं। OmniHuman-1 अभी रिसर्च स्टेज में है। इसकी रिलीज टाइमलाइन फिलहाल क्लियर नहीं है। यह टूल अभी पब्लिकली अवेलेबल नहीं है। टूल यूजर्स के लिए अवेलेबल होने के बाद OpenAI’s Sora, Runway, Pika जैसे एआई प्लेटफॉर्म से मुकाबला करेगा।
ByteDance का एआई मॉडल ऐसे वक्त में आया है, जब पूरी दुनिया चीन के डीपसीक की चर्चा कर रही है। डीपसीक एआई को हाल ही में रिलीज किया गया है। चीन के स्टार्टअप ने इस प्लेटफॉर्म को काफी कम लागत में तैयार किया है, जिसकी वजह से यह काफी सस्ता भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।