Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19,999 रुपये में लॉन्च हुआ 50-इंच का QLED Smart TV, Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:05 PM (IST)

    Thomson ने भारत में अपने नए QLED Smart TV लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 50-इंच मॉडल को 19999 रुपये और 55-इंच मॉडल को 25999 रुपये की कीमत पर पेश किया है। ये टीवी JioTele OS पर चलते हैं और 23 सितंबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days Sale में एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेंगे। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Thomson ने JioTele OS वाले दो नए टीवी लॉन्च किए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Thomson ने भारत में दो नए QLED Smart TV लॉन्च किए हैं- 50-इंच मॉडल जिसकी कीमत 19,999 रुपये है और 55-इंच मॉडल जिसकी कीमत 25,999 रुपये है। ये टेलीविजन JioTele OS पर चलते हैं और Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होंगे, जिसकी शुरुआत 23 सितंबर से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लॉन्च Thomson के JioTele OS पोर्टफोलियो के विस्तार का हिस्सा है। Jio द्वारा डेवलप किया गया ये ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से Thomson के टीवी मॉडलों में इंटीग्रेट किया गया है और इसकी काफी डिमांड रही है। बड़ी स्क्रीन साइज जोड़कर ब्रांड घर पर बड़े, सिनेमा-स्टाइल व्यूइंग की बढ़ती पसंद को पूरा करने का लक्ष्य रखता है।

    50-इंच और 55-इंच मॉडल 4K QLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो HDR10+ सपोर्ट करते हैं। इनमें डुअल-बैंड Wi-Fi, HDMI/USB पोर्ट और स्क्रीन मिररिंग की सुविधा है। JioTele OS में AI-पावर्ड कंटेंट रिकमेंडेशन, 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में वॉइस सर्च और 10+ OTT प्लेटफॉर्म्स की कम्पैटिबिलिटी शामिल है। टीवी का डिजाइन बेजल-लेस है और इसमें एलॉय स्टैंड्स लगे हैं।

    फेस्टिव ऑफर्स और बेनिफिट्स

    लॉन्च के साथ ही Thomson ने अपने पूरे प्रोडक्ट रेंज पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनें 4,590 रुपये से शुरू होती हैं और साउंडबार 1,199 रुपये से। कंपनी ने कहा है कि बायर्स को पूरा GST बेनिफिट मिलेगा और इसके लिए किसी एडिशनल बैंक कंडीशन की जरूरत नहीं होगी।

    नए QLED TV या Thomson Linux सीरीज TV खरीदने वाले कस्टमर्स को तीन महीने की फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगी। इसके साथ ही एक महीने का JioGames सब्सक्रिप्शन भी ऑफर में शामिल है। एडिशनल बैंक ऑफर के तहत Axis और ICICI Bank यूजर्स को कम से कम 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: भारत में 29 सितंबर को लॉन्च होगा CMF का नया हेडफोन, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स