भारत में 29 सितंबर को लॉन्च होगा CMF का नया हेडफोन, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
Nothing की सब-ब्रांड CMF ने इंडिया में अपने पहले ओवर-द-ईयर हेडफोन CMF Headphone Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। ये हेडफोन 29 सितंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर रिलीज किया है जिसमें इसका डिजाइन और कलर ऑप्शन दिखाए गए हैं। उम्मीद है कि ये ऑरेंज और ब्लू कलर में मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। CMF Headphone Pro भारत में 29 सितंबर को लॉन्च होगा, Nothing सब-ब्रांड ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट के जरिए ये घोषणा की है। अपकमिंग ओवर-द-ईयर हेडफोन का डिजाइन भी Nothing सब्सिडियरी ने टीज किया है, जो दो कलर ऑप्शन में देखा गया है। CMF अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट को ऑरेंज और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश कर सकता है। कंपनी ने इस टीजर को 'Remix Everything' टैगलाइन के साथ रिलीज किया है। हेडफोन में वॉल्यूम एडजस्टमेंट के लिए एक व्हील और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट नजर आ रहा है।
CMF Headphone Pro डिजाइन
X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में CMF by Nothing ने ऐलान किया है कि उसका अगला ऑडियो प्रोडक्ट, जिसे CMF Headphone Pro कहा जाएगा, 29 सितंबर को भारतीय मार्केट में डेब्यू करेगा। इसके अलावा, कंपनी ने अपने पहले ओवर-द-ईयर हेडफोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन भी टीज किया है। Nothing सब-ब्रांड अपने अपकमिंग Headphone Pro को ऑरेंज और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश कर सकता है।
Remix everything.
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) September 17, 2025
Headphone Pro. 29 September. pic.twitter.com/8zyY3DwkZZ
CMF Headphone Pro के डिजाइन की बात करें तो इसमें वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए एक स्क्रॉल बटन हो सकता है। हेडफोन के राइट साइड पर एक पावर बटन भी दिखाई देता है, जिसके साथ चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट और एक LED पावर इंडिकेटर लाइट भी दी गई है। पावर बटन का इस्तेमाल ब्लूटूथ पेयरिंग ऑन करने के लिए भी किया जा सकता है, जिससे ये संकेत मिलता है कि ये वायरलेस हेडफोन हो सकते हैं।
कंपनी अपने अपकमिंग Headphone Pro में फोम ईयरकप भी दे सकती है। इसके अलावा, ईयरकप्स के अंदर जाली पर लेफ्ट और राइट मार्किंग दिखाई देती है, और बाहर CMF by Nothing की ब्रांडिंग भी नजर आती है। इसमें एक स्लाइडर और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) ऑन करने के लिए एक डेडिकेटेड स्विच भी हो सकता है। कंपनी ने CMF Headphone Pro को 'Remix Everything' टैगलाइन के साथ टीज किया है। कंपनी ने अभी तक अपने अपकमिंग हेडफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है।
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कंपनी ने CMF Headphone Pro को टीज किया है। हाल ही में X पर Nothing सब्सिडियरी ने जल्द लॉन्च होने वाले हेडफोन की एक ब्लर इमेज शेयर की थी। उस इमेज में ये व्हाइट कलर ऑप्शन में दिखाई दे रहा था, CMF by Nothing Phone 2 Pro और CMF Watch 3 Pro के साथ रखा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।