Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21,499 रुपये में लॉन्च हुआ 43-इंच 4K QLED TV, गूगल असिस्टेंट से है लैस; मिलेगा पावरफुल स्पीकर भी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 03:41 PM (IST)

    Thomson ने भारत में 43-इंच QLED Smart TV लॉन्च किया है। इसकी कीमत 21499 रुपये रखी गई है। इसमें 4K QLED डिस्प्ले Dolby Atmos और AI PQ चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये Google TV OS पर रन करता है और इसमें 50W स्पीकर्स और डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट से शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    Thomson 43-इंच QLED Smart TV भारत में लॉन्च हो गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। होम अप्लायंसेज ब्रांड Thomson ने भारत में अपना नया 43-इंच QLED Smart TV अनवील किया है। इसे हाई-एंड परफॉर्मेंस को अफोर्डेबल कीमत पर ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस टीवी की कीमत 21,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक Flipkart से एक्सक्लूसिवली इस टीवी को खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    QLED 4K डिस्प्ले

    नया स्मार्ट TV पूरी तरह बेजललेस डिजाइन और प्रीमियम मेटालिक फ्रेम के साथ आता है। इसमें 4K QLED पैनल है, जो HDR10, WCG (वाइड कलर गैमट), Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, और DTS TruSurround सपोर्ट करता है। स्क्रीन 1 बिलियन कलर्स रीप्रोड्यूस करती है, जो मूवीज, गेम्स और शोज के लिए रिच विज़ुअल्स और लाइफलाइव इमेज क्वालिटी डिलीवर करती है।

    AI-पावर्ड स्मार्ट परफॉर्मेंस

    Thomson ने इस मॉडल को AI PQ चिपसेट और Realtek प्रोसेसर से लैस किया है, जो AI का यूज करके पिक्चर क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करता है। ये लेटेस्ट Google TV OS पर रन करता है, जो यूजर्स को Google Play Store से 10,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस देता है। TV में AI Smooth Motion और कई पिक्चर मोड्स जैसे फीचर्स भी हैं, जो पर्सनलाइज़्ड परफॉर्मेंस और व्यूइंग कंफर्ट के लिए हैं।

    वॉयस कंट्रोल और स्मार्ट कनेक्टिविटी

    Google Ecosystem का हिस्सा होने के नाते, TV में बिल्ट-इन Google Assistant है। यूजर्स रिमोट का यूज करके वॉयस कमांड्स से TV को कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, क्रोमकास्ट, और Apple AirPlay शामिल हैं। यूजर्स गेम कंट्रोलर्स, हेडफोन्स और कीबोर्ड्स भी कनेक्ट कर सकते हैं।

    ऑडियो और पोर्ट्स

    साउंड के लिए, TV में 50W हाई-आउटपुट स्पीकर्स हैं, जो Dolby Atmos और DTS TruSurround सपोर्ट के साथ होम पर सिनेमैटिक ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। कनेक्टिविटी पोर्ट्स में तीन HDMI, दो USB-A, ऑप्टिकल आउटपुट, LAN, और कई ऑडियो पोर्ट्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: बंद होने जा रहा Microsoft का आइकॉनिक 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ', अब नजर आएगी ब्लैक स्क्रीन