Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद होने जा रहा Microsoft का आइकॉनिक 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ', अब नजर आएगी ब्लैक स्क्रीन

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 12:57 PM (IST)

    Microsoft Windows 11 में ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) को ब्लैक स्क्रीन से रिप्लेस करेगा। नया डिजाइन इस गर्मी में क्विक मशीन रिकवरी फीचर के साथ आएगा। इसमें फ्राउन इमोटिकॉन नहीं होगा स्टॉप कोड और क्रैश डिटेल्स होंगे। ये IT एडमिन्स को समस्याएं जल्दी ढूंढने में मदद करेगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Microsoft का ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) बंद होने वाला है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Microsoft का Blue Screen of Death (BSOD) बंद होने वाला है और कंपनी ने अब इस बात की भी जानकारी दी है कि इस एरर मैसेज को कब हटाया जाएगा।। पहले कंपनी ने कहा था कि वो BSOD को रिप्लेस कर रही है, इसका सक्सेसर ब्लैक स्क्रीन है और इसमें फ्राउन टेक्स्ट इमोटिकॉन नहीं है। ये यूजर्स को क्रैश से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी देगा, जो IT एडमिनिस्ट्रेटर्स को क्रैश के बाद कंप्यूटर की समस्या जल्दी ढूंढने में मदद कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Windows 11 में Black Screen of Death अपडेट स्क्रीन जैसी होगी

    Microsoft में एंटरप्राइज एंड OS सिक्योरिटी के VP, डेविड वेस्टन ने The Verge को इंटरव्यू में बताया कि Microsoft Windows 11 पर Blue Screen of Death को नई ब्लैक स्क्रीन से रिप्लेस किया जाएगा। रीडिजाइन इस गर्मी के बाद, क्विक मशीन रिकवरी (QMR) फीचर के साथ रोल आउट होगा। एग्जीक्यूटिव द्वारा शेयर किए गए टाइमलाइन के आधार पर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि यूजर्स अगस्त या सितंबर से पहले नया BSOD डिजाइन देखेंगे।

    जब अपडेटेड BSOD डिजाइन यूजर्स के लिए रोल आउट होगा, तो वे एक सिंपल डिजाइन देखेंगे, जिसमें बड़ा फ्राउन इमोटिकॉन नहीं होगा। Microsoft के जरिए से हमें नए Black Screen of Death का अच्छा अंदाजा है। इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने BSOD को रिप्लेस करने के लिए ग्रीन कलर की एरर स्क्रीन रोल आउट की थी, जो Windows Insiders टेस्टर्स के लिए बीटा चैनल पर उपलब्ध थी।

    नई ब्लैक स्क्रीन मार्च में कंपनी द्वारा शेयर की गई ग्रीन स्क्रीन जैसी ही दिखती है। ये Windows 11 अपडेट स्क्रीन से काफी मिलती-जुलती है, जिसमें सेंटर-अलाइन्ड टेक्स्ट यूजर्स को बताता है कि कंप्यूटर एरर की वजह से रीस्टार्ट हो रहा है और क्रैश लॉग कलेक्शन प्रोसेस की प्रोग्रेस का परसेंटेज दिखाता है।

    यूजर्स को स्टॉप कोड के साथ एक एरर भी दिखेगा, जिसे सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर्स के साथ शेयर किया जा सकता है, जबकि ब्लैक स्क्रीन फेल हुए प्रोसेस के बारे में भी बताएगी (उदाहरण के लिए, ये यूजर्स को बताएगी कि कोई खास ड्राइवर फाइल फेल हुई, जैसे rdbss.sys)।

    गौर करने वाली बात ये है कि ये पहली बार नहीं है जब Microsoft ने BSOD वार्निंग को ब्लू से बदलने की घोषणा की है। 2021 में, कंपनी ने वार्निंग मैसेज का ब्लैक वर्जन टेस्ट किया था, लेकिन उस वर्जन में भी कोलन और ब्रैकेट के साथ टेक्स्ट इमोटिकॉन (फ्राउन) शामिल था।

    Windows 11 पर BSOD को खत्म करने का कदम इसके शुरू होने के दशकों बाद आया है। एक साल पहले, सिक्योरिटी फर्म CrowdStrike की तकनीकी खराबी ने लाखों Windows कंप्यूटर्स को अनबूटेबल स्टेट में इंपैक्ट किया था। इसने Microsoft को Windows सिक्योरिटी में सुधार और PC के लिए बेहतर रिकवरी प्रोसेस पर काम करने के लिए प्रेरित किया, जो इस साल बाद में यूजर्स तक पहुंचेगा।

    यह भी पढ़ें: कितनी बिजली खाती है छोटी सी All Out मशीन, महीनेभर हर रात चले तो कितना आएगा बिल; कभी सोचा है?