Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Friday Sale में यह स्मार्टफोन मिल रहा है बेहद सस्ता, जानिए फोन की कीमत

    Black Friday Sale में स्मार्टफोन बेहद सस्ते मिल रहे हैं। अगर आपको भी नया स्मार्टफोन लेना है जिसकी कीमत बेहद कम हो तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक बेहद सस्ते स्मार्टफोन के बारे में।इस सेल में कम कीमत के अलावा स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी मौजूद हैं।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2022 09:36 PM (IST)
    Hero Image
    Infinix Smart 6 HD photo credit- Infinix mobile India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Black Friday Sale में स्मार्टफोन बहुत सस्ती कीमत में मिल रहे हैं। इसलिए हमने भी इस सेल में से आपके लिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक Infinix Smart 6 HD को खोजा है। अगर आप कोई सस्ता स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो हम आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Smart 6 HD का ब्लैक फ्राईडे सेल ऑफर

    Infinix Smart 6 HD को कंपनी ने अगस्त के महीने में पहले 6,799 रुपये की कीमत में लांच किया था। लेकिन अब फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राईडे सेल में यह फोन अभी तक की सबसे कम कीमत में आ चुका है। यह फोन अब इस सेल में 5,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

    इस सेल में बैंक ऑफर भी मौजूद है। ग्राहक Citi बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये फोन पर 10 प्रतिशत के रूप में 1500 रुपये का अधिकतम इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक EMI के जरिये फोन पर 12 प्रतिशत के रूप में 2000 रुपये तक का अधिकतम इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

    इसके अलावा इस फोन पर 5,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है, जिससे यह फोन ग्राहकों को बेहद सस्ता मिल सकता है।

    Infinix Smart 6 HD के फीचर्स

    • डिस्प्ले- इसकी 6.6 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

    • प्रोसेसर- इस फोन में 2 GHZ का Mediatek Helio A22 क्वाड कोर प्रोसेसर लगाया गया है।

    • ओएस- इंफीनिक्स ने इसे Android 11 ओएस के साथ लॉंच किया था।

    • रैम और मेमोरी- कंपनी ने इस फोन में 2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी है। इसके अलावा 2 GB की अतिरिक्त वर्चुअल रैम भी मौजूद है और मेमोरी कार्ड के जरिये 512 GB तक की स्टोरेज बढ़ाने का भी विकल्प दिया गया है।

    • बैटरी- इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है।

    • कैमरा- इंफीनिक्स के इस फोन में 8 MP का सिंगल बैक कैमरा डुअल LED फ़्लैश के साथ मिलता है। तो वहीं सेल्फी के लिए भी फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ दिया गया है।

    • रंग- यह फोन Aqua Sky, Origin Blue और Force Black जैसे 3 रंगों के साथ लॉंच हुआ है।

    नेटवर्क- यह एक 4G फोन है

    • अन्य फीचर्स- फोन में DTS Surround Sound, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। यह फोन Panda ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें- Black Friday Sale: Samsung Galaxy S22+ 5G पर मिल रहा है महा डिस्काउंट, जानिए फोन के ऑफर के बारे में