Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio True 5G का हो रहा देश के कोने- कोने तक विस्तार, ऐसे करें तेज स्पीड नेट का इस्तेमाल

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 06:44 PM (IST)

    रिलायंस जिओ अपनी 5जी सर्विस (Jio True 5G) का विस्तार देश के कोने- कोने तक कर रहा है। ऐसे में कंपनी अपने जिओ यूजर्स को भी तेज स्पीड नेट इस्तेमाल करने की सुविधा दे रही है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    this is how to use fast speed net jio true 5g service, pic courtesy- jagran file

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश में 5 जी सेवाओं को बीते साल अक्टूबर को ही पेश किया जा चुका है। इसके साथ ही टेलीकॉम ओपरेटर्स ने भी अपने ग्राहकों के लिए 5जी सेवाओं को लॉन्च कर दिया है। इस कड़ी में रिलायंस जिओ (Jio True 5G) सबसे आगे चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में अब तक 134 शहरों में जिओ ट्रू 5जी (Jio True 5G) की सेवाएं पेश की जा रही हैं। इस साल की शुरुआत में ही 16 नए शहरों में 5जी सेवाओं को पेश कर दिया है।

    तेज स्पीड इंटरनेट के लिए नहीं देना पड़ेगा कोई एक्सट्रा चार्ज

    खास बात ये है कि जिओ ट्रू 5जी (Jio True 5G) के लिए यूजर्स से कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जा रहा है। अगर आप भी जिओ यूजर हैं और देश के उन 134 शहरों में से किसी एक में रहते हैं तो इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

    इसके लिए आपको स्मार्टफोन में माई जिओ ऐप (My Jio App) इंस्टॉल करना होगा। जिओ नंबर से लॉगिन करना भी जरूरी होगा। ऐप पर जिओ ट्रू 5जी (Jio True 5G) का वेलकम ऑफर बैनर नजर आता है। यहां कुछ स्टेप्स को फॉलो कर 5जी सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है।

    जिओ 5जी अपग्रेड डाटा पैक का भी मिलता है ऑप्शन

    इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को जिओ 5जी अपग्रेड डाटा पैक (jio 5G Upgrade data pack) का भी ऑप्शन देती है। इस खास पैक में यूजर्स को 61 रुपये के चार्जेस के साथ 6 जीबी 4जी डाटा के साथ 5जी सर्विस इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाती है। बता दें 5जी सर्विस (Jio True 5G) का लाभ उठाने के लिए यूजर का स्मार्टफोन 5जी होना जरूरी है।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर हाई- क्वालिटी पिक्चर्स भेजना होगा अब आसान, जल्द पेश होगा नया फीचर

    Tech Weekly Report: नए साल के तीसरे हफ्ते में क्या रहा खास, जानिए टेक की दुनिया की बड़ी खबरें