Move to Jagran APP

Tech Weekly Report: नए साल के तीसरे हफ्ते में क्या रहा खास, जानिए टेक की दुनिया की बड़ी खबरें

Tech Weekly Report इस हफ्ते आप काफी व्यस्त रहे होंगे ऐसे में हम आपको टेक की दुनिया की पूरे हफ्ते की सबसे खास खबरें बताने जा रहे हैं। इनमें ऐप्पल सैमसंग एलजी गूगल माइक्रोसॉफ़्ट नोकिया और शाओमी जैसी कंपनियों की खबरें शामिल हैं।

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaPublished: Sun, 22 Jan 2023 02:52 PM (IST)Updated: Sun, 22 Jan 2023 02:52 PM (IST)
Tech Weekly Report: नए साल के तीसरे हफ्ते में क्या रहा खास, जानिए टेक की दुनिया की बड़ी खबरें
Tech Weekly Report Photo credit- apple, samsung, LG,

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tech Weekly Report: साल 2023 का तीसरा हफ्ता भी बीत गया। इस हफ्ते नए गैजेट्स भी लॉन्च हुए जिनमें स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और ब्लूटूथ स्पीकर तक के नाम शामिल हैं। इसी के साथ टेक कंपनियों ने कुछ घोषणाएँ भी की।

loksabha election banner

क्या रहा इस हफ्ते खास

Apple ने लॉन्च की नई Macbook

ऐप्पल ने इस हफ्ते 14 और 16 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन वाले 2 Macbook Pro मॉडल लॉन्च किए। इनमें M2 Pro और M2 Max सिलिकॉन प्रोसेसर हैं। ऐप्पल के नए मैकबुक प्रो वाई-फाई 6ई को सपोर्ट करता है, जो पिछले मॉडल के मुक़ाबले बहुत तेज है। 14 इंच वाले मैकबुक प्रो की कीमत 1,99,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि M2 Pro प्रोसेसर वाले 16 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 2,49,900 रुपये से शुरू होती है।

Apple ने नया HomePod smart speaker भी किया लॉन्च

Apple ने इस हफ्ते नया HomePod Smart Speaker भी लॉन्च किया। यह स्मार्ट स्पीकर S7 चिप पर काम करता है और इसमें कस्टम-इंजीनियर्ड हाई-एक्सर्सन वूफर, बिल्ट-इन बास-EQ माइक जैसे फीचर्स हैं। कंपनी ने इसे व्हाइट और मिडनाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है। भारत में इसकी कीमत 32,900 रुपये है।

LG के Side By Side Refrigerator भी बनेंगे भारत में

दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन को और आगे बढ़ाते हुए भारत में अपने Side By Side Refrigerator के निर्माण करने का ऐलान किया। यह रेफ्रिजरेटर कंपनी के सबसे महंगे रेफ्रिजरेटर होते हैं। LG ने इसके लिए भारत में 200 करोड़ रूपये निवेश किए। कंपनी महाराष्ट्र की पुणे स्थित फैक्ट्री में इसका उत्पादन करेगी।

Samsung ने लॉन्च किए 2 नए 5G स्मार्टफोन

Samsung ने भारत में इस हफ्ते 2 नये स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G लॉन्च किए। इसी हफ्ते यह स्मार्टफोन बाज़ार आकर्षित ऑफर के साथ बाज़ार में भी उपलब्ध हुए। Samsung Galaxy A14 5G के 3 मॉडल आते हैं जिनमें 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये, 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है।

Samsung Galaxy A23 5G के 2 मॉडल आए हैं जिनके 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। Samsung Galaxy A14 5G पर 1500 रुपये और Samsung Galaxy A23 5G पर 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

Samsung फिर बना स्मार्टफोन का नंबर 1 ब्रांड

स्मार्टफोन के क्षेत्र में सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए सैमसंग फिर भारत में नंबर 1 ब्रांड बन गया है। लंबे समय से चीनी कंपनी Xiaomi ने देश में प्रथम स्थान पर कब्जा कर रखा था। लेकिन सैमसंग ने शाओमी से यह स्थान छीनते हुए 2017 के बाद फिर से प्रथम स्थान हासिल किया। Canalys के आंकड़ों के अनुसार दूसरे स्थान पर चीनी कंपनी वीवो, तीसरे पर शाओमी, चौथे पर Oppo और पांचवें पर Realme रही।

Nokia T21 टैबलेट हुआ लॉन्च

Nokia ने इस सप्ताह भारत में एक नया Android टैबलेट Nokia T21 भी लॉन्च किया। इसमें 8200 mah की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 15 W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके दो वेरिएंट आए हैं जिसके 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज वाई-फाई मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और LTE + वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

Microsoft और Google ने छंटनी का किया ऐलान

टेक जगत की 2 बड़ी कंपनियां Microsoft और Google ने छंटनी का ऐलान कर दिया है। माइक्रोसॉफ़्ट मार्च के अंत तक करीब 10,000 कर्मचारियों को बाहर करेगा। तो वहीं गूगल अपने 12,000 कर्मचारियों को बाहर निकाल देगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने स्टाफ मेमो के जरिये इसकी सभी को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- Tecno Spark Go 2023: टेक्नो का सस्ता स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है 4 GB रैम के साथ, जानिए अन्य फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.