Explained: टिकटॉक की पैरेंट कंपनी ByteDance ऐसे बनी AI पावरहाउस
चीनी इंटरनेट कंपनी ByteDance के पास दुनिया के कुछ पॉपलुर ऐप्स हैं। इनमें दुनियाभर में मशहूर TikTok और चीन में Douyin और Toutiao जैसै ऐप्स हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि ये सोशल मीडिया कंपनी ने धीरे-धीरे AI में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और ये महाशक्ति बन गई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने ये मुकाल कैसे हासिल किया।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टिकटॉक की पैरेंट कंपनी चीनी टेक दिग्गज ByteDance ने सोशल मीडिया से कहीं आगे बढ़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। TikTok, Douyin और Toutiao जैसे पॉपुलर ऐप्स के जरिए कंपनी ने करोड़ों यूजर्स का डेटा इकट्ठा किया, जिसे AI डेवलपमेंट का आधार बनाया। आइए जानते हैं कि कैसे ByteDance ने ये मुकाम हासिल किया?
डेटा का खजाना
ByteDance के पास टिकटॉक (170 मिलियन यूजर्स, US), Douyin (700 मिलियन यूजर्स, चीन) और Toutiao (300 मिलियन यूजर्स, चीन) जैसे ऐप्स हैं। यूजर्स के हर वीडियो व्यूज, पोस्ट या इंटरैक्शन से कंपनी को इंटरनेट यूज की गहरी जानकारी मिलती है। इस डेटा ने न सिर्फ ऐप्स को और अट्रैक्टिव बनाया, बल्कि AI सिस्टम्स को ट्रेन करने का बुनियादी ढांचा भी तैयार करके दिया।
बीजिंग स्थित काउंटरपॉइंट रिसर्च में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रिंसिपल एनालिस्ट वेई सन ने कहा, 'बाइटडांस के पास लाखों यूजर्स का सारा डेटा हर समय उपलब्ध रहता है।'
भारी-भरकम इन्वेस्टमेंट
पिछले साल ByteDance ने डेटा सेंटर्स, नेटवर्किंग इक्विपमेंट और कंप्यूटर चिप्स जैसे AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 11 बिलियन डॉलर खर्च किए। कंपनी ने चीन और साउथ-ईस्ट एशिया में बड़े डेटा सेंटर्स बनाए और Huawei, Cambricon जैसे चीनी चिपमेकर्स से चिप्स खरीदे। ताकि, Nvidia जैसे ग्लोबल लीडर्स पर निर्भरता कम हो।
AI में टैलेंट हायरिंग
ByteDance ने AI डेवलपमेंट के लिए दुनिया भर से टैलेंट हायर किया। कंपनी का फोकस ऐसे एक्सपर्ट्स पर है, जो डेटा एनालिसिस और एल्गोरिदम डिजाइन में माहिर हों। इसने ByteDance को AI रेस में ग्लोबल लीडर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाने में मदद की।
AI प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग
ByteDance ने AI बेस्ड चैटबॉट Doubao लॉन्च किया, जो लॉन्च के पहले तीन महीने में 60 मिलियन यूजर्स तक पहुंच गया। ये चीन का सबसे पॉपुलर चैटबॉट बन गया, जिसने Baidu और Alibaba जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। साथ ही, Douyin ऐप में Doubao को इंटीग्रेट कर यूजर्स को AI चैट का फीचर दिया गया।
Volcano Engine: AI का बिजनेस मॉडल
साल 2021 में ByteDance ने Volcano Engine लॉन्च किया, जो दूसरी कंपनियों को टिकटॉक और Douyin की टेक्नोलॉजी यूज करने का मौका देता है। उदाहरण के लिए, Haier और Hisense जैसे ब्रैंड्स ने जेस्चर-कंट्रोल्ड स्मार्ट टीवी के लिए ByteDance की टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया। ऑटोमोबाइल कंपनी GAC Group भी इसके डेटा मैनेजमेंट टूल्स का इस्तेमाल करती है। वहीं, Mercedes-Benz ने भी पिछले साल कहा था कि वो चीन में वोल्कैनो इंजन का इस्तेमाल अपने इन-कार वॉयस असिस्टेंट और नेविगेशन सिस्टम में करेगा।
ग्लोबल चैलेंज
टिकटॉक की पॉपुलैरिटी ने कई देशों में सिक्योरिटी चिंताएं बढ़ाई हैं। 20 से ज्यादा सरकारों ने इसके डेटा यूज को लेकर आंशिक बैन लगाए हैं। अमेरिका में टिकटॉक के US ऑपरेशन्स को बेचने का दबाव है, लेकिन ByteDance ने डेटा को AI डेवलपमेंट में यूज कर ग्लोबल टेक रेस में अपनी पोजिशन मजबूत कर ली है।
क्या है ByteDance का मिशन?
चीन की गवर्नमेंट ने टेक कंपनियों को एंटरटेनमेंट से हटकर AI और सेमीकंडक्टर्स जैसे हाई-टेक फील्ड्स में फोकस करने को कहा है। ByteDance ने इस मिशन को गंभीरता से लिया और डेटा, इन्वेस्टमेंट और टैलेंट के दम पर AI में लीडरशिप हासिल की। ByteDance का ये सफर दिखाता है कि कैसे एक सोशल मीडिया कंपनी डेटा और इनोवेशन के दम पर AI की दुनिया में दिग्गज बन सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।