Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google, Flipkart और Zomato जैसे कंपनियों ने ऐसे दी नए साल की बधाई, क्रिएटिव दिखे पोस्ट

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    नया साल आ चुका है और लोगों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी बधाई भी दे दी है। इसी मौके पर गूगल शाओमी ज़ोमैटो और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने क्रिएटिव और आकर्षक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ नए साल की शुरुआत की। इनकी विश में मजाक और क्रिएटिविटी दोनों के कॉम्बो को देखा जा सकता है। आइए जानते हैं किस ब्रांड ने कैसे विश किया।

    Hero Image
    टेक्नोलॉजी कंपनियों ने ऐसे दी नए साल की बधाई।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कल यानी 1 जनवरी 2025 से नए साल की शुरुआत हो गई है। दुनियाभर में लोगों ने नए साल का स्वागत किया। इस मौके पर टेक्नोलॉजी कंपनियां जैसे- Google, Xiaomi, Zomato और Flipkart ने भी अपने-अपने क्रिएटिव तरीके से लोगों को नए साल की बधाई दी। इनके सोशल मीडिया पोस्ट में काफी क्रिएटिविटी भी दिखी, जिसने ब्रांड को प्रमोट करने का काम भी किया। आइए एक नजर डालते हैं इन पोस्ट पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल इंडिया ने किया ये पोस्ट

    गूगल इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की और लिखा: 'नया साल, नया मैं, नई दिनचर्या 💪😎इस साल की शुरुआत करने के लिए नया जिम खोजने से पहले, क्या आप इसका जवाब बता सकते हैं 👀👇#ढूंढोगेतोजानोगे'

    Xiaomi India ने X पर अपने प्रोडक्ट्स को दिखाते हुए एक फोटो कैरोसेल भी शेयर किया और कहा: 'नया साल, नए लक्ष्य, जीवन को और भी स्मार्ट बनाने की वही प्रतिबद्धता! फिट रहने से लेकर कनेक्टेड रहने तक, Xiaomi के इनोवेशन आपके 2025 के संकल्पों को आसान और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए मौजूद हैं। आइए इस साल को साथ मिलकर अविस्मरणीय बनाएं! नया साल मुबारक! #HappyNewYear2025'

    उबर इंडिया ने नारियल के ऊपर कार के पहिये की तस्वीर शेयर की है। पोस्ट के कैप्शन में कैब-हेलिंग सर्विस ने फिर हेरा फेरी के परेश रावल की झलक दिखाई और लिखा: 'इस साल के साथ बिलकुल रिक्स नहीं लेने का😳 #HappyNewYear #2025'

    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को 2025 में अधिक खरीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और कहा: 2025 की शुरुआत W,T,F से होती है इसलिए आप S,H,O,P,P,I,N,G से भी शुरुआत कर सकते हैं 🥳 #HappyNewYear #HappyNewYear2025'

    फूड डिलीवरी मेजर ज़ोमैटो ने एक क्रिप्टिक मैसेज लिखा जिसमें कहा गया, '2025 में आप सभी को 1 जनवरी तक 100% खुशी की शुभकामनाएं'

    क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट ने मजाक में लिखा, 'हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों, पार्टी स्मार्ट मंगवा के पार्टी करना। ओह अब बहुत देर हो चुकी है मुझे लगता है।'

    यह भी पढ़ें: धमाकेदार होने वाला है नया साल, जनवरी में लॉन्च होंगे ये नए फोन, Samsung-Oneplus सब हैं लिस्ट में