Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाकेदार होने वाला है नया साल, जनवरी में लॉन्च होंगे ये नए फोन, Samsung-Oneplus सब हैं लिस्ट में

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 06:07 PM (IST)

    नया साल सबके लिए उमंग और उत्साह भरा होता है। इस साल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी काफी कुछ देखने को मिलेगा। अक्सर लोगों का ध्यान लॉन्च होने वाले फोन्स पर भी रहता है। ऐसे में हम यहां इस साल जनवरी में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में आपको यहां बताने जा रहे हैं। इस महीने सैमसंग वनप्लस और रियलमी जैसी कंपनियों के फोन आने वाले हैं।

    Hero Image
    नए साल में लॉन्च होने वाले हैं ये नए स्मार्टफोन्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की शुरुआत के साथ, टेक इंडस्ट्री नए एडवांसमेंट्स, स्मार्टफोन्स, AI टेक्नोलॉजी और बहुत कुछ के साथ इस साल क्रांति लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले ही महीने में हम साल के सबसे बड़े टेक इवेंट्स में से एक देखेंगे जो है- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES)। यह इवेंट नए अपकमिंग टेक और प्रोडक्ट लॉन्चेस से भरा होगा। इसके अलावा सैमसंग और वनप्लस जैसे स्मार्टफोन ब्रांड्स ग्लोबल मार्केट्स में अपने नए जनरेशन के स्मार्टफोन्स लॉन्च भी करेंगे। इसलिए, अगर आप नए स्मार्टफोन्स की तलाश में हैं, तो जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले सभी डिवाइसेज की लिस्ट हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले फोन

    Samsung Galaxy S25 Series

    22 जनवरी के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक ग्लोबल मार्केट में सैमसंग S सीरीज मॉडल का लॉन्च होगा। इस साल, सैमसंग ने कथित तौर पर स्मार्टफोन्स के साथ-साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ गैलेक्सी AI फीचर्स में बड़े अपग्रेड की योजना बनाई है। सीरीज में तीन मॉडल Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra शामिल होंगे।

    OnePlus 13 series

    साल का एक और अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R हैं जो फ्लैगशिप के रूप में लॉन्च होंगे और R सीरीज एक हायर मिड-रेंज मॉडल होगा। वनप्लस 13 स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आएगा और कैमरे हैसलब्लैड द्वारा फाइन-ट्यून किए गए हैं, जो एक प्रीमियम फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे।

    Oppo Reno 13 5G series

    ओप्पो रेनो सीरीज कैमरा स्मार्टफोन मार्केट में काफी फेमस है और साथ ही प्रॉमिसिंग परफॉर्मेंस भी देती है। कंपनी नए जनरेशन के रेनो सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें Oppo Reno 13 5G और Oppo Reno 13 Pro 5G शामिल होंगे। स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट अभी तय नहीं हुई है, हालांकि, इसके जनवरी 2025 में होने की उम्मीद है।

    Realme 14 Pro

    जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाला अगला एक्सपेक्टेड स्मार्टफोन Realme 14 Pro मॉडल है। कंपनी पिछले एक हफ्ते से अपने कलर-चेंजिंग बैक पैनल को टीज कर रही है, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा है। अब, स्मार्टफोन कथित तौर पर कैमरा अपग्रेड के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना डेब्यू करेगा। फिलहाल Realme 14 Pro के बारे में डिटेल्स कम हैं, यह इंडिया में पॉपुलर सीरीज में से एक है।

    Poco X7 Series

    शाओमी-बैक्ड स्मार्टफोन पोको अपने X सीरीज स्मार्टफोन्स, X7 और X7 Pro को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों परफॉर्मेंस-सेंट्रिक डिवाइस हैं और पिछले साल इसने मिड-रेंज स्मार्टफोन स्मार्टफोन मार्केट में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि Poco X7 Series 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगी।

    यह भी पढ़ें: Happy New Year 2025: गूगल ने इस खास तरीके से किया नए साल का स्वागत

    comedy show banner