Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy New Year 2025: गूगल ने इस खास तरीके से किया नए साल का स्वागत

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 03:10 PM (IST)

    नए साल यानी साल 2025 की शुरुआत हो गई है। पूरे देश ने नए साल का स्वागत जश्न के साथ किया। नए साल का सेलिब्रेशन अलग-अलग तरह से किया गया। इस मौके पर हर किसी ने स्पेशल बनाने की कोशिश की। इसी मौके पर गूगल ने भी अपने डूडल को स्पेशल बनाया है। इस बार गूगल के डूडल में क्या था खास। आइए आपको बताते हैं।

    Hero Image
    अलग-अलग देशों में धूम-धाम से नए साल का स्वागत किया गया।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google हर खास मौके पर अपने डूडल को स्पेशल क्रिएट करता है। इस बार भी गूगल ने इसे स्पेशल बनाया है। गूगल ने नए साल की शुरुआत एक वाइब्रेंट और तारों से भरपूर डूडल के साथ की। डूडल में, एक शांत नीला आकाश दिखाई दे रहा है, जहां 'गूगल' में 'O' अक्षर की जगह एक चमकता हुआ सितारा दिखाई है और यहां पर '25' नंबर लिखा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है गूगल का न्यू ईयर डूडल

    देशभर में चल रहा है सेलिब्रेशन

    पूरे देश में जश्न के साथ साल 2025 का स्वागत किया। अलग-अलग शहरों में लोगों ने इस अवसर को खुशी, उत्साह और प्रार्थनाओं के साथ मनाया। साल 2025 के शुरू होते ही, सालष की पहली आरती में भाग लेने के लिए मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर भक्तों को तांता लगा रहा। इसी तरह के दृश्य तिरुपति, श्री सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और अन्य स्थानों पर भी देखे गए।

    दिल्ली में हौज खास, कनॉट प्लेस और लाजपत नगर जैसी मशहूर जगहों पर नए साल का जश्न मनाने वालों की भारी भीड़ दिखाई दी। इसी तरह पंजाब के अमृतसर में लोग नए साल का स्वागत करने के लिए स्वर्ण मंदिर में एकत्र हुए। मध्य प्रदेश के भोपाल में लोग 2025 का स्वागत करते हुए सड़कों पर नाचते नजर आए। इसी तरह लखनऊ में भी लोगों ने रात 12 बजते ही नाच-गाकर जश्न मनाया।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp को NPCI से मिला न्यू ईयर गिफ्ट, अब सभी यूजर्स का मिलेगा इस सर्विस का फायदा

    comedy show banner