8GB रैम वाले POCO के इस 5G फोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, 50MP कैमरा से है लैस
नई दिल्ली टेक डेस्क। अगर आपका बजट कम है तो हम आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आये हैं। आप Flipkart से POCO के फोन को 549 रुपये देकर खरीद सकते हैं। इस फोन की बाजार में कीमत 22000 रुपये है। (फाइल फोटो जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन के बिना हम अपनी रोजमर्रा की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपका फोन खराब हो जाए या खो जाए तो आपको नए फोन की जरूरत होती है।
आज हम आपको ऐसी डील के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप सैमसंग का स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को सिर्फ 540 रुपये देकर खरीदा जा सकता है।
POCO M4 Pro 5G पर डिस्काउंट
हम जिस फोन की बात कर रहे है वह POCO M4 Pro 5G है, जो फ्लिपकार्ट पर 27% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस फोन की बाजार में कीमत 22,000 रुपये है, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म पर 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी कि आपको 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा अभी और भी ऑफर है।
POCO M4 Pro 5G पर एक्सचेंज ऑफर
इस फोन पर साइट कई बैंक ऑफर्स भी दे रही है। Flipkart Axis Bank के कार्ड पर 5% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा EMI ऑप्शन के तहत आप इसे केवल 563 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर 15,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
ऐसे में अगर आप इस पूरे ऑफर का इस्तेमाल कर लेते है तो ये फोन 549 रुपये से कम में आपका हो जाएगा। बता दें कि इस ऑफर को आपके फोन का मॉडल और फोन के कंडीशन के हिसाब से निर्धारित किया जाता है।
POCO M4 Pro 5G के फीचर्स
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन 6nm MediaTek Dimensity 810 Soc चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का है।
इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Poco M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।