Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जल्द लॉन्च होगा Poco का ये स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और कई शानदार फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 06:34 PM (IST)

    पोको जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हम बात कर रहे हैं पोको C51 की। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Poco to launch its new smartphone Poco C51 on 7 April

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। जानकारी मिली है कि पोको C51 स्मार्टफोन 7 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। Xiaomi उप-ब्रांड ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से देश में नए C-सीरीज स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की है। हालांकि अभी लिस्टिंग को वेबसाइट से हटा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल कई टिपस्टर ने लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है। इसमें पोको C51 में 6.52-इंच डिस्प्ले और MediaTek Helio G36 प्रोसेसर हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि Poco C51 के Redmi A2+ का रीब्रांड होने की उम्मीद है।

    रिपोर्ट में मिली जानकारी

    मीडिया रिपोर्ट में Poco C51 के लिए फ्लिपकार्ट के विज्ञापन को स्पॉट किया गया है। हालांकि अब ये फोन दिख रहा है। यानी कि लिस्टिंग को ई-कॉमर्स वेबसाइट से हटा दिया गया है। लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट से हैंडसेट के लॉन्च की तारीख और स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। कहा जाता है कि यह 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST देश में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो जाएगा।

    मिलेंगे ये फीचर्स

    लिस्टिंग के मुताबिक पोको C51 एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) पर चलेगा। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए होल पंच कटआउट के साथ 6.52 इंच का डिस्प्ले होगा। इसके अलावा इस फोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है, जो 4GB तक रैम के साथ है। इसके अलावा इसमें 3GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम का उपयोग करके इनबिल्ट रैम को 7GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    Poco C51 का कैमरा

    लिस्टिंग से Poco C51 में 8-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे का पता चलता है। कहा जाता है कि यह प्रमाणीकरण के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

    Redmi A2+ के रीब्रांडेड वर्जन

    Poco C51 के Redmi A2+ के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में डेब्यू करने की उम्मीद है, जिसे पिछले हफ्ते मार्च में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था। Redmi A2+ में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.52-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है।

    इसमें MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ 3GB तक LPDDR4x रैम और 32GB तक eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें 8MP का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 5MP का सेल्फी कैमरा है। यह 5,000mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है।