Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo और iQOO के इन डिवाइस में नहीं मिलेगा लेटेस्ट अपडेट, कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल

    Updated: Sat, 04 May 2024 06:30 PM (IST)

    Android 14 अपडेट को धीरे-धीरे एड्रॉइंड स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया जा रहा है। अब वीवो और iQOO के कुछ मॉडल को एंड्रॉइंड 14 आधारित Funtouch OS 14 की सुविधा को कुछ डिवाइस में पेश नहीं करेगा। जैसे कि हम जानते हैं कि ये नया अपडेट कई नए फीचर के साथ आएगा। इसमें बेहतर मल्टीटास्किंग और अन्य सुविधाएं शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Vivo और iQOO के इन डिवाइस में नहीं मिलेगा लेटेस्ट अपडेट, कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नए फीचर्स और अपडेट के लिए अक्सर हम नए साफ्टवेयर का इंतजार करते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट नई सुविधाएं और सुधार लाते हैं। अगर कोई प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट आता है, तो आप कई नई फीचर्स और बदलावों की अपेक्षा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर क्या आप जानते हैं कि एंड्रॉइड 14 पर आधारित लेटेस्ट Funtouch OS 14 स्किन, ज्यादातर वीवो और iQOO टूल के लिए जारी नहीं की जाएगी। ऐसे में आपके पास वीवो या iQOO-ब्रांडेड डिवाइस है, तो ये जरूर चेक करें कि कहीं आपका फोन भी नए अपडेट से अछूता तो नहीं रह गया है। यहां हम कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट पेश कर रहे हैं।

    लिस्ट में शामिल हैं ये Vivo फोन

    • Vivo X50
    • Vivo X50 Pro और इससे पुराने X-सीरीज फोन
    • Vivo V20 Pro
    • Vivo V20
    • Vivo V20 SE और पुराने वी-सीरीज फोन
    • Vivo T1x 4G
    • Vivo Y02
    • Vivo Y16
    • Vivo Y22
    • Vivo Y15c
    • Vivo Y01
    • Vivo Y21G
    • Vivo Y15s
    • Vivo Y21A
    • Vivo Y21e
    • Vivo Y21T
    • 2022 से पहले जारी किए गए Y-सीरीज फोन

    यह भी पढ़ें - iPhone यूजर्स की चांदी ही चांदी, डिवाइस में जल्द ही आएंगे ये नए और खास फीचर्स

    इन iQOO फोन में नहीं मिलेगा अपडेट

    • iQOO 7 सीरीज से पुराने सभी iQOO फोन
    • iQOO Z5 5G
    • iQOO Z3
    • पुराने Z-सीरीज फोन

    Funtouch OS 14 के खास फीचर्स

    • Funtouch OS 14 सुविधा बेहतर मल्टीटास्किंग देने के लिए 8GB रैम या उससे ऊपर वाले डिवाइस पर 600MB तक रैम खाली कर सकती है।
    • इसमें एक नया ऐप रिटेनर फीचर भी है, जो मैन्युअली बंद नहीं किए गए ऐप्स को हमेशा उनके अंतिम इंटरफेस पर ले जाता है।
    • फनटच ओएस 14 चलाने वाले कुछफोन मोशन ब्लर फीचर के साथ आते हैं जो होम स्क्रीन पर ऐप्स खोलते और बंद करते समय सहज दृश्य बदलाव बनाने के लिए एडवांस एल्गोरिदम का उपयोग करता है।
    • फनटच ओएस 14 के साथ मल्टीटास्किंग बेहतर हो गई है। यह एक एडवांस छोटी विंडो सुविधा लाता है, जो आपको बैकग्राउंट में 12 छोटी विंडो को एक्टिव रखने की अनुमति देता है।

    यह भी पढ़ें -बड़ा आसान है यूट्यूब से कमाई करना! ये क्राइटेरिया पूरा करते ही अकाउंट में आने लगेंगे पैसे