अब नहीं बिकेंगे ये तीन iPhone मॉडल, एपल ने इन देशों में बिक्री पर लगाई रोक, क्या है वजह?
Apple ने यूरोप के कुछ देशों में आईफोन 14 समेत कई iPhone मॉडल्स की बिक्री पर बैन लगा दिया है। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन कहीं से भी नहीं खरीदा जा सकेगा। iPhone 14 iPhone 14 Plus और iPhone SE (3rd जेनरेशन) ऑनलाइन स्टोर से हटा दिए गए हैं। एपल का यह फैसला यूरोपीय यूनीयन द्वारा लाइटनिंग कनेक्टर के उपयोग के संबध में भी देखा जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने कुछ देशों में iPhone की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। कंपनी यूरोप के कई देशों में iPhone 14 समेत तीन आईफोन मॉडल्स की बिक्री बंद करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूरोपीय देशों के ऑनलाइन स्टोर से iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE (3rd जेनरेशन) को हटा दिया गया है।
यानी, अब इन्हें ऑनलाइन नहीं खरीदा जा सकेगा। एपल ने यह प्रतिबंध खासतौर पर iPhone और लाइटनिंग पोर्ट से लैस दूसरे डिवाइस पर लगाया गया है।
ऑफलाइन बिक्री पर भी रोक
यह भी बताया गया है कि जिन आईफोन मॉडल्स की बिक्री पर एपल ने रोक लगाई है, उन्हें ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी नहीं खरीदा जा सकेगा। एपल का यह फैसला यूरोपीय यूनीयन द्वारा लाइटनिंग कनेक्टर के उपयोग के संबध में भी देखा जा रहा है। ईयू के द्वारा एपल को बहुत पहले अपने डिवाइस में टाइप सी पोर्ट लगाने के बारे में कहा गया था। इसके बाद से एपल ने इस पर काम किया और अब उसके सभी आईफोन टाइप सी पोर्ट के साथ ही आ रहे हैं। एपल की सबसे एडवांस iPhone 16 में भी यही चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
EU की कैसे माना एपल
बता दें, 2022 में EU ने कहा था कि 27 सदस्य देशों में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट से लैस होने चाहिए। ऐसा करने के पीछे ईयू का मकसद इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करना था। शुरुआत में एपल ने ऐसा करने से मना किया था और चुनौती भी दी थी। हालांकि, लंबे वक्त चली तकरार के बाद आखिरकार एपल को ईयू की बात माननी पड़ी।
इसके बाद से कंपनी ने सभी डिवाइस में USB टाइप-C पोर्ट की सुविधा देनी शुरू कर दी। ध्यान देने वाली बात है कि iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE (तीसरी पीढ़ी) में USB-C पोर्ट नहीं हैं। इसलिए एपल ने इनकी बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया है।
इन देशों में बिक्री पर बैन
Apple कई देशों में अपनी इन्वेंट्री को खाली करने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, बेल्जियम, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन और अन्य देशों में इन iPhone की बिक्री बंद कर दी है। दिलचस्प बात यह है कि स्विट्जरलैंड EU का सदस्य नहीं है। लेकिन फिर भी एपल ने देश में तीन iPhone मॉडल्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा उत्तरी आयरलैंड में भी इन डिवाइस को नहीं खरीदा जा सकेगा।
iPhone 17 Air चर्चा में
इन दिनों iPhone 17 Air को लेकर जबरदस्त चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार अपने प्लस मॉडल को एयर मॉडल से रिप्लेस कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल का यह मॉडल अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।