Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI और इनोवेशन के नाम रहा 2024, इंसानी दिमाग में चिप लगाने से लेकर एआई हॉस्पिटल तक; क्या-क्या हुआ इस साल

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 02:30 PM (IST)

    2024 पूरी तरह से एआई और इनोवेशन के नाम रहा। इस साल इंसानी दिमाग में चिप लगाने का कारनामा किया गया। तो दुनिया का पहला एआई हॉस्पिटल भी इसी साल बना। एपल विजन प्रो और सबसे पतले फोल्डेबल फोन ने भी 2024 में दस्तक दी। एक समय ऐसा भी आया जब माइक्रोसॉफ्ट शटडाउन की वजह से दुनिया थम गई थी।

    Hero Image
    2024 में टेक और इनोवेशन का क्षेत्र खूब फला-फूला

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Year Ender: 2024 में तकनीक को नई मंजिल मिली। इस साल कई ऐसे इनोवेशन हुए जो कल्पनाओं से भी परे थे। बिना स्टीयरिंग वाली टैक्सी हो या फिर बात चीन में बने एआई हॉस्पिटल की। इतिहास का सबसे बड़ा शटडाउन भी इसी साल देखने को मिला। 2024 में हुए सबसे बड़े इनोवेशन की बात की जाएगी तो उसमें न्यूरालिंक का भी जिक्र होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल एक व्यक्ति के दिमाग में चिप लगाई गई, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह साल खत्म होने की कगार पर है और नया साल दरवाजे पर खड़ा है। इस मौके पर हम 2024 में हुए कुछ ऐसे इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने हमारी लाइफ को काफी हद तक बदलकर रख दिया।

    दिमाग में चिप

    इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इंसानी दिमाग में चिप लगाई गई। इस साल की शुरुआत में Elon Musk के टेक स्टार्टअप Neuralink ने यह कारनामा किया था। कंपनी ने चिप को लेकर दावा किया कि इसके जरिये कम्युनिकेशन और बॉडी को कंट्रोल किया जा सकता है।

    रोबोट करेंगे इलाज

    एजेंट हॉस्पिटल- जिसमें मरीजों का इलाज रोबोट करते हैं। दुनिया का पहला एआई हॉस्पिटल बनाने वाला देश चीन है। इसमें 14 एआई डॉक्टर और 4 एआई नर्स हैं। 2024 में बना एआई हॉस्पिटल नए इनोवेशन के नजरिये से काफी दिलचस्प है। एआई डॉक्टर मशीन लर्निंग के आधार पर काम करते हैं। 

    एपल विजन प्रो

    एपल का विजन प्रो हेडसेट एआर और वीआर टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। यह कंपनी का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है। यूजर को इस हेडसेट में दो मोड की सुविधा मिलती है। वीआर मोड में यूजर की आंखों के समाने वर्चुअल लेकिन हकीकत लगने वाली दुनिया होती है। एपल का यह इनोवेशन कई मायनों में खास है। इसे 2024 में 'इनोवेशन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिला है।

    सबसे पतला फोल्डेबल फोन

    दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात आएगी तो जेहन में हॉनर मैजिक वी3 का नाम आएगा। एआई फीचर्स से लैस यह डिवाइस केवल 9.2 मिलीमीटर मोटा है। इसमें फेस टू फेस ट्रांसलेशन, एआई इरेजर और नोट्स, एआई-सक्षम फोटोग्राफी फीचर्स के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं।

    यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च, 10000 mAh बैटरी वाले टैबलेट की भी एंट्री; खास हैं खूबियां

    एआई टीचर

    AI ने शिक्षा के क्षेत्र में भी नई क्रांति लाने का काम किया। भारत की पहली एआई टीचर के रूप में आइरिस जानी जाती हैं। इस साल मार्च में इन्हें तिरुवनंतपुरम के केटीसीटी स्कूल द्वारा विकसित किया गया।

    सबसे बड़ा शटडाउन भी इसी साल

    जाहिर तौर पर 2024 एआई और इनोवेशन के नाम रहा। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दुनिया थम गई। एयरपोर्ट से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक इसकी चपेट में आए। हम बात कर रहे हैं जुलाई में हुए माइक्रोसॉफ्ट शटडाउन की। इसकी वजह 95 प्रतिशत विंडोज सिस्टम ने अचानक काम करना बंद कर दिया। इस तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर के विंडोज यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट का सफरनामा: दो दोस्तों की जुगलबंदी से शुरू हुई कंपनी कैसे बनी टेक दिग्गज, खूब आईं मुश्किलें

    डिजिटल अरेस्ट के मामले

    इस साल सब अच्छा-अच्छा नहीं हुआ। कुछ चीजें खराब भी रहीं, जिन्होंने सबक दिए। जैसे 2024 में डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों ने हर किसी को परेशान किया। स्कैमर्स द्वारा भोले-भाले लोगों को झांसे में फंसाकर ठगी को अंजाम दिया गया। इस साल 2023 की तुलना में डिजिटल अरेस्ट के मामलों में खूब तेजी आई, जो परेशानी वाली बात है।