Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2200 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Nokia के इन फीचर फोन्स में मिलेगा Youtube का फायदा, इन Clould Apps को भी कर सकेंगे एक्सेस

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 02:45 PM (IST)

    Nokia यूजर्स के लिए बड़ी खबर कंपनी ने अपने दो फीचर फोन्स में YouTube शॉर्ट के साथ कई अन्य क्लाउंड ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। हम जिन दो फोन्स की बात कर रहे हैं वो Nokia 110 4G और Nokia 106 4G है। इन डिवाइस को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। बता दें कि इन डिवाइस में UPI123PAY इनबिल्ट ऑप्शन है।

    Hero Image
    Nokia के इन फीचर फोन्स में मिलेगा Youtube का फायदा, यहां जानें सारी डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nokia अपने फीचर फोन के लिए जाना जाता है, जो काफी कम बजट में अपने कस्टमर्स के लिए नए डिवाइस लाता रहता है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने दो फोन को पेश किया था, जिसमें Nokia 110 4G और Nokia 106 4G शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां 2G वाले नोकिया 110 को जुलाई में लॉन्च किया था, वहीं नोकिया 106 का मई में पेश किया गया। इस दोनों ही फोन में इनबिल्ट UPI 123PAY सपोर्ट दिया गया हैं। अब कंपनी ने इन डिवाइस में YouTube शॉर्ट्स और कई अन्य क्लाउड एप्लिकेशन के लिए सपोर्ट ला रही है। आइये इसके बारें में जानते हैं।

    मिलेगा क्लाउड ऐप्स का एक्सेस

    • Nokia की मेन कंपनी HMD ने 13 दिसंबर को यह बताया कि कि वह Nokia 110 4G और Nokia 106 4G में नए इंटीग्रेटेड क्लाउड ऐप्स पेश कर रहा है। बता दें कि इस फोन्स की कीमत 2500 रुपये से कम है।
    • इन दोनों ही फोन्स में यूजर्स YouTube शॉर्ट्स का उपयोग कर सकेंगे। नोकिया का यह भी कहना है कि आप क्लाउड सर्विस की मदद से समाचार, मौसम अपडेट और क्रिकेट स्कोर भी जान सकते हैं।
    • YouTube शॉर्ट्स के अलावा बीबीसी हिंदी, सोकोबैन, 2048 गेम और टेट्रिस जैसे 7 ऐप्स को आप इन फोन में एक्सेस कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - 11GB रैम, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Nokia के इस फोन में मिल रही है 10000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल

    Nokia 110 4G और Nokia 106 4G की कीमत

    • कीमत की बात करें तो Nokia 110 4G को आप केवल 2,399 रुपये में खरीद सकते हैं।
    • वहीं अगर आपNokia 106 4G को खरीदना चाहते हैं तो इस फोन की कीमत 2,199 रुपये है।

    Nokia 110 4G और Nokia 106 4G के स्पेसिफिकेशंस

    • फीचर्स की बात करें तो Nokia 106 4G में 1.8-इंच QVGA डिस्प्ले मिलता है, जिसे सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पे्श किया जा रहा है।|
    • इस डिवाइस में वायर्ड और वायरलेस दोनों मोड के साथ FM रेडियो कनेक्टिविटी को सपोर्ट मिलता है।
    • इसके अलावा इसमें इनबिल्ट MP3 प्लेयर मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 1,450mAh की बैटरी है, जो आठ घंटे तक चल सकता है।
    • Nokia 110 4G में भी आपको यही डिस्प्ले, बैटरी और OS स्पेसिफिकेशन मिलता हैं। दोनों हैंडसेट में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।

    यह भी पढ़ें - इन Feature Phones में है स्मार्टफोन जैसी क्वालिटी, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा फायदा , Jio और Nokia जैसे ब्रांड्स है शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner