Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android के ये हिडेन फीचर्स बदल देंगे आपके अनुभव, मल्टीटास्किंग से लेकर सिक्योरिटी तक में होंगे मददगार

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 10:40 AM (IST)

    अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स है और अपने स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के अनुभव को खास बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ खास बताने वाले हैं। हम आपके कुछ ऐसे हिडेन फीचर्स मिलते हैं जो आपको अलग अनुभव देते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Android users have some hidden features that includes smart lock

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हमारे अहम जरूरतों में से है। भारत में लाखों ऐसे यूजर्स है, जो एंड्रॉयड और आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। हर कंपनी अपने यूजर्स को कई बेहतरीन सुविधाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप एक Android यूजर हैं, तो Android इको सिस्टम में कई शानदार फीचर्स हैं जो छिपे हुए होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हिडेन फीचर्स न केवल शानदार हैं, बल्कि ये यूजर अनुभव को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकती हैं और आपको अपने Android स्मार्टफोन का ज्यादा लाभ उठाने देती हैं। अगर आप कॉल और मैसेज के लिए बस अपने फोन का उपयोग करते हैं, तो ये सुविधाएं आपके काम को आसान और तेज तरीके से पूरा करने में मदद कर सकती हैं। आइये इन फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    स्मार्ट लॉक (Smart Lock)

    आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा आपके लिए बहुत अहम है, ऐसे में स्मार्ट लॉक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकत है।स्मार्ट लॉक सुविधा के साथ आपका Android फोन उन जगहों पर लॉक फ्री रहता है जहां आप सुरक्षित महसूस करते हैं। सक्षम होने पर, स्मार्ट लॉक आपके लोकेशन को पहचान लेता है और आसान एक्सेस के लिए आपके फोन पर ऑथेंटिकेशन लॉक को ऑटोमेटिकली हटा देता है। जैसे ही आपका लोकेशन बदलता है, यह लॉक को सक्षम कर देता है।

    स्प्लिट स्क्रीन( Split Screen)

    अगर आप अपने फोन में एक साथ कई काम करते हैं या यूं कहें कि आप एक मल्टीटास्कर हैं, तो स्प्लिट स्क्रीन फीचर आपके लिए एक जरूरी फीचर हो सकता है। इस सुविधा का उपयोग करते समय, आपके फोन की स्क्रीन विभाजित हो जाती है, जिससे ऊपर और नीचे दो अलग-अलग ऐप दिखाई देते हैं।

    टेक्स्ट को कर सकते हैं ट्रांसलेट

    मान लीजिए कि आप किसी दूसरे देश में गए है और बता कि भाषा को समझने में आपको परेशानी हो रही है तो ऐसे में ये फईचर काम आता है।। आपके एंड्रॉयड फोन में एक ट्रांसलेट फीचर है, जो कैमरा ऐप में एक तस्वीर क्लिक करके टेक्स्ट का अनुवाद कर सकता है।

    लाइव ट्रांसक्राइब

    लाइव ट्रांसक्राइब सुविधा यूजर्स को आपके फोन पर चलने वाले किसी भी मीडिया के लिए रीयल-टाइम ऑडियो कैप्शन जेनरेट करने देती है। यह न केवल कम सुनाई देने वाले लोगों के लिए उपयोगी है, बल्कि नोट्स बनाने और बातचीत का ट्रांसक्रिप्शन करने के लिए भी उपयोगी है।

    वन हैंड मोड

    जब आप पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में एक हाथ से अपने फोन का उपयोग करते हैं, तो आप स्क्रीन के ऊपरी आधे हिस्से को नीचे करने के लिए वन हैंड मोड का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपका फोन आपके अंगूठे की आसान पहुंच के भीतर आ जाता है। यह सुविधा विशेष रूप से छोटे हाथों वाले यूजर्स या जब फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करने की स्थिति में उपयोगी है।