Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी एंड्रायड डिवाइस के लिए टॉप फ्री फाइल ट्रांसफर एप्स

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2015 01:42 AM (IST)

    आज की इस भागती-दौड़ती जिंदगी में एक पल सुकून से बैठना भी नसीब नहीं। ऐसे में किसी भी कामकाजी व्यक्ति के दिमाग में यह बात आना स्वाभाविक है कि आखिर वह अपनी फाइल्स को मैनेज कैसे करें?

    आज की इस भागती-दौड़ती जिंदगी में एक पल सुकून से बैठना भी नसीब नहीं। ऐसे में किसी भी कामकाजी व्यक्ति के दिमाग में यह बात आना स्वाभाविक है कि आखिर वह अपनी फाइल्स को मैनेज कैसे करें? जब कभी हम फाइल ट्रांसफर की बात करते हैं तो दो बातें हमारे दिमाग में आती हैं, एक ब्लूटूथ और दूसरा वाइ-फाइ डिवाइसेज। एंड्रायड मार्केंट में बहुत से एप्स हैं, जिन्हें एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फोल्डर्स और फाइल ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन सच कहें तो सभी एप्लीकेशन आपकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकती। आज हम आपको कुछ ऐसे फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे, जो एकदम फ्री हैं और उनकी हेल्प से फाइल ट्रांसफर करना एकदम आसान और सुरक्षित होगा:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. फास्ट फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन
    Fast File Transfer Application एक बहुत सिंपल एप्लीकेशन है, जिसे एक डिवाइस से दूसरी में फाइल ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमे बढ़िया बात यह है कि इसके द्वारा फाइल ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती। यह दो डिवाइसेज के बीच में कनेक्शन क्रिएट करने के लिए वाइ-फाइ का इस्तेमाल करता है। इसे एड करने के लिए, यह एप्लीकेशन वह सभी फीचर्स प्रदान करता है, जिन्हें एक बेहतर फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन में पाया जा सकता है। बड़ी फाइल्स और फोल्डर्स को ट्रांसफर करने के लिए यह एप्लीकेशन बहुत फायदेमंद है। इस एप्लीकेशन को जिन फीचर्स के चलते रिकमंड किया जा सकता है वह हैं: अत्यधिक डाउनलोड और इंस्टॉल। यह एक सामान्य ब्लूटूथ की तुलना में 20 गुना ज्यादा transferring speed उत्पन्न करता है।

    2. वाइ-फाइ फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन
    फाइल्स और डाटा को ट्रांसफर करने के लिए यह भी एक बेहतर एप्लीकेशन्स में से एक है। इस एप से ब्लूटूथ का इस्तेमाल किए बिना आप किसी भी एंड्रायड डिवाइस को डाटा भेज सकते हैं। यह सामान्य ब्लूटूथ ट्रांसफर से ज्यादा तेज और सुरक्षित है और सीधे फाइल्स व फोल्डर्स को मैनेज कर सकता है। वाइ-फाइ फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन के बारे में बेस्ट बात यह है कि इसमें ऑटोमेटिक स्टार्ट ऑप्शन उपलब्ध है और डाटा को सेव करने के लिए एक पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉक किया जा सकता है।

    3. वाइ-फाइ फाइल ट्रांसफर प्रो
    यह एप्लीकेशन कॉरपोरेट के लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है, जिन्हें जल्दी से फाइल्स ट्रांसफर करनी होती है। यह एप्लीकेशन एंड्रायड डिवाइसेज में फाइल्स अपलोड और ट्रांसफर करने के लिए वाइ-फाइ का इस्तेमाल करती है। इस एप से एक ही समय में फाइल्स को अपलोड और डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप बैकग्राउंड मोड पर चलता है और उस दौरान आप अन्य काम भी कर सकते हैं।

    4.वाइ-फाइ फाइल ट्रांसफर- वाइ-फाइ ड्रोइड

    इस एप्लीकेश का इस्तेमाल भी एक डिवाइस से अन्य में फाइल ट्रांसफर करने के लिए किया जा सकता है। इस एप को लोकप्रिय बनाने वाली मुख्य बात है कि यह फ्री में डाउनलोड की जा सकती है। यह बहुत हल्की एप्लीकेशन है, जो शुरू करने वालों के लिए बहुत ही उपयोगी है।

    5. फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन- ब्लूटूथ

    हम सभी को यह सच पता है कि आज हर कोई ब्लूटूथ एप्स की मदद से फाइल ट्रांसफर करना जानता है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता। उन्हें सबसे पहले ब्लूटूथ की सेटिंग में जाना होगा और किसी भी अन्य एक्टिव ब्लूटूथ डिवाइस के लिए सर्च करना होगा। यह फीचर सभी ब्लूटूथ एप्लीकेशन में सामान्यत: उपलब्ध रहता है,लेकिन एंड्रायड का ब्लूटूथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आया है। उनमें से कुछ हैं- Transfer of Zip files, बहुत सी फाइल्स और फोल्डर्स को एकसाथ चुनने की क्षमता और पॉवरफुल बुकमार्किंग फीचर। सबसे बढ़िया बात है कि यह पूरी तरह क्लीन और फास्ट है।

    पढ़ेंः Microsoft का Send app अब एंड्रायड के लिए उपलब्ध

    पढ़ेंः ये Free Anti-malware एप्स आपके एंड्रायड फोन को रखेंगे सुरक्षित