Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Email लिखने से लेकर सिक्योरिटी तक, आपके रोज के कामों में मददगार होंगे ये AI फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 12:13 PM (IST)

    Ai का इस्तेमाल बीते कुछ दिनों से काफी बढ़ गया है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे विकल्प के बारे में बताएंगे जिसमें आप आपके रोजमर्रा के छोटे-छोटे कामों जैसे ईमेल लिखना सर्च में Ai का उपयोग कर सकते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Artificial intelligence will help you in daily life, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ महीनों में ChatGPT और बार्ड जैसे चैटबॉट काफी चर्चा में रहे हैं। ये चैटबॉट इंसानो की तरह सवाल पूछते हैं और इंसानों के सवालों का उत्तर भी देते हैं। बीते कुछ दिनों में इन Ai में कई बदलाव किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां एक तरफ ये आपकी मदद करते दिखाई दिए, वहीं दूसरे तरफ इनके अटपटे सवालों के लोगों को असमंजस में डाल दिया था। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि ये Ai डेली लाइफ में आपके लिए कैसे मददगार साबित हो सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Ai) इन दिनों एक सामान्य बात हो गई है। चाहे वह आपका स्मार्टफोन हो या कोई अन्य डिवाइस, हर चीज में AI किसी न किसी रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक कि आप अपना ईमेल लिखने के लिए और आपके फोन का कैमरा इमेज क्वालिटी को ठीक करने या उससे चीजो को हटाने के लिए भी एआई का उपयोग करता है। आइये इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    लिख सकते हैं इमेल

    जीमेल और अन्य ईमेल सर्विस प्रोवइजर ईमेल लिखते समय टेक्स्ट प्रिडिक्शन को बेहतर बनाने के लिए एआई और मशीन लर्निंग का उपयोग करते हैं।अगर आपने कभी गौर किया होगा तो जीमेल ऑटोमेटिकली से उन व्यक्तियों का नाम सुझाता है जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं। यह प्रक्रिया एआई पर आधारित है।

    ईमेल में स्पैम फिल्टरिंग में मददगार

    ईमेल में स्पैम फिल्टर भी AI और मशीन लर्निंग पर आधारित होते हैं। यह ऑटोमेटिकली आपके ईमेल को पढ़ता है और बेहतर सुरक्षा और स्पैम सुरक्षा देने के लिए फिल्टर सिस्टम को ऑटोमेटिकली कस्टमाइज करता है।

    वॉयस असिस्टेंट

    गूगल असिस्टेंट, सिरी, एलेक्सा और बिक्सबी एआई-पावर्ड वर्चुअल असिस्टेंट हैं। वे प्रश्नों का उत्तर देने के लिए और मजाकिया उत्तरों के लिए भी डेडिकेटेड एआई इंजन का उपयोग करते हैं।

    बेहतर कैमरा फीचर

    ज्यादातर फोन हाल ही में कैमरे के चारों ओर ‘एआई’ बैज के साथ आते थे। इन AI फीचर्स को कैमरे में इमेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा पोर्ट्रेट फोटो में किनारों का पता लगाने के लिए कैमरा सिस्टम Ai का भी उपयोग करता है। गूगल, सैमसंग और अन्य ब्रांड भी इमेज में एआई का उपयोग करने का विकल्प देते हैं।

    सिक्योरिटी में होते हैं मददगार

    जब आप अपने फोन में फोटो या फेस अनलॉक लगाते हैं तो फेशियल डिटेक्शन भी एआई का ही उपयोग करता है। यह व्यक्तियों की पहचान करने और एक्सेस को अधिकृत करने के लिए फेस-मैचिंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है।

    चैट बॉट्स

    इसके अलावा अलग-अलग प्लेटफॉर्म चाहे वह वॉट्सऐप हो या टेलीग्राम- अपने यूजर्स के लिए कस्टमर्स सर्विस चैटबॉट का इस्तेमाल करते हैं। ये भी Ai पर ही आधारित होते हैं।