Move to Jagran APP

iPhone 15 में मिल सकते हैं ये 5 जबरदस्त फीचर, नए डिजाइन के साथ पेश करने की तैयारी में Apple

iPhone 15 Features Apple जल्द ही अपनी नई आइफोन सीरीज iPhone 15 को लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्च से पहले कई लीक में इसके फीचर्स सामने आ गए है। आइए जानते हैं iPhone 15 में क्या नए फीचर देखने को मिल सकते हैं। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sun, 26 Mar 2023 07:10 PM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 07:13 PM (IST)
iPhone 15 में मिल सकते हैं ये 5 जबरदस्त फीचर, नए डिजाइन के साथ पेश करने की तैयारी में Apple
These 5 big features can be seen in iPhone 15 may be introduced with new design

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले साल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कुछ बड़े बदलाव देखे गए। Apple ज्यादातर नए iPhones सितंबर में लॉन्च करता है। इसलिए, इस बार भी iPhone 15 सीरीज के सितंबर 2023 में आने की उम्मीद है।

loksabha election banner

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी टॉप-एंड iPhone 15 Ultra को एक बड़े अपग्रेड के साथ पेश कर सकती है। हम आपको 5 ऐसे खास फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जो अपकमिंग iPhone 15 में देखने को मिल सकते हैं। 

डायनामिक आइलैंड

iPhone 14 Pro मॉडल की सबसे बड़ी खासियत डायनामिक आइलैंड थी। गोली के आकार का कटआउट, कॉल-म्यूजिक कंट्रोल, मैप्स और अन्य नोटिफिकेशन दिखाता है। लॉन्च होने से पहले हर कोई इसके बारे में बात कर रहा था। लेकिन, केवल टॉप मॉडल  iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max  को डायनामिक आइलैंड फीचर मिला। रेगुलर iPhone 14 और iPhone 14 Plus में वही पुराना नॉच डिस्प्ले था। इस बार Apple अपने iPhone 15 की पूरी सीरीज में डायनामिक आइलैंड फीचर पेश कर सकता है।

Type-C चार्जिंग

इस बार iPhones में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल सकता है। कोई भी अलग-अलग फोन के लिए अलग-अलग चार्जर नहीं रखना चाहता। अगर ऐसा होता है तो यह एक बड़ा बदलाव होगा।

अपग्रेडेड डिजाइन

अगर आप iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 पर एक नजर डालें तो ये सभी एक जैसे दिखते हैं। फर्क सिर्फ कैमरे के प्लेसमेंट और नॉच के साइज का है। इस वजह से iPhone के तमाम मॉडल वास्तव एक जैसे लगने लगे हैं। हालांकि iPhone 15 सीरीज की कुछ लीक इमेज से पता चलता है कि डिजाइन पहले जैसा ही रहेगा। लेकिन, इस तथ्य को देखते हुए कि आईफोन की कीमतें हर साल बढ़ रही हैं, मुमकिन है एक नया डिजाइन देखने को मिले।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

एंड्रॉइड फोन फास्ट चार्जिंग की सीमा बढ़ा रहे हैं। रीयलमी ने हाल ही में अपने 240W चार्जिंग फोन को लॉन्च किया, और Xiaomi ने 300W चार्जर दिखाया जो फोन की बैटरी को 5 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करता है। लेकिन iPhone अभी भी 20W से 27W चार्जिंग स्पीड के बीच अटके हुए हैं। यहां तक कि iPhone 14 Pro Max मॉडल भी 27W चार्जिंग स्पीड से आगे नहीं जाता है, जो एंड्रॉइड फोन की तुलना में काफी धीमा है। इसलिए iPhone 15 सीरीज के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

फिंगरप्रिंट स्कैनर

पुराने आईफोन मॉडल में टच आईडी के साथ होम बटन हुआ करता था, लेकिन आधुनिक आईफोन में होम बटन नहीं हैं, कोई फिंगरप्रिंट रीडर नहीं है। इसलिए, उम्मीद ये है कि iPhone 15 सीरीज को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इन सभी खूबियों के साथ यह एक ड्रीम आईफोन 15 मॉडल होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.