Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Sale में रही मिल रही है Oppo K10 5G पर भारी छूट, जानिये अब कितने का हो गया है ये

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 08:34 PM (IST)

    दशहरा भले ही खत्म हो चुका है लेकिन फ्लिप्कार्ट की दशहरा सेल अभी भी चल रही है। इसलिए आज हम बताने जा रहे हैं Oppo K10 5G के बारे में। यह फोन इस सेल में काफी सस्ता मिल रहा है जानिये इसकी कीमत।

    Hero Image
    Oppo K10 5G photo credit- Oppo India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo K10 5G को कंपनी ने इस साल जून में 17,499 रुपये की कीमत में लांच किया था। लेकिन अब Flipkart Dusshera Sale में इस फोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज जैसे 2 अलग अलग मॉडल में आता है। इस फोन में 48 MP का मेन कैमरा लगा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo K10 5G अब कितने का मिल रहा है

    फ्लिप्कार्ट की दशहरा सेल में Oppo K10 5G फोन के 6 GB रैम मॉडल की कीमत 16,499 रुपये और 8 Gb रैम वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि 8 GB मॉडल 6 GB के मुकाबले सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहक HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये फोन पर 1,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 15,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिससे यह फोन आपको काफी कम कीमत में मिल सकता है।

    Oppo K10 5G के फीचर्स

    • प्रोसेसर- इस फोन में 2.4 GHZ का MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर लगा हुआ है।
    • डिस्प्ले – फोन की 6.56 इंच की स्क्रीन पर HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 1612 × 720 पिक्सेल का resolution मिलता है। इसमें 480 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है हालाँकि हाई ब्राइटनेस मोड में यह 600 निट्स तक चली जाती है। फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
    • रैम और मेमोरी - इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला आता है। इस फोन में 5 GB तक की एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी है।

    कैमरा – इस फोन में AI (Artificial Intelligence) डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 MP का मेन कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा लगा हुआ है। तो वहीँ फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का कैमरा लगा हुआ है।

  • बैटरी- फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी मिलती है। इसके साथ में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 33 W का चार्जर मिलता है।
  • ओएस - यह Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है।
  • अन्य फीचर्स – अपने नाम अनुसार यह एक 5G फोन है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से साउंड क्वालिटी तेज़ और अच्छी मिलती है। यह water resistant फोन है। इसमें ब्लूटूथ, वाई फाई, डुअल सिम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
  • यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy F23 5G: बहुत सस्ता मिल रहा है सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन,जानिये फीचर्स और कीमत 

    Flipkart Big Dussehra Sale में मिलेंगे 7,000 रुपये से भी कम कीमत में स्मार्टफोन,जानिए कब से शुरू हो रही है