Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telegram से करें कमाई, आ गए नए फीचर्स; यहां जानें पूरी डिटेल

    टेलीग्राम समय-समय पर अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए नए-नए अपडेट पेश करता रहता है। टेलीग्राम ने नया अपडेट लॉन्च किया जिसमें क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट कमाई कर सकते हैं। प्रीमियम यूजर्स अब चैट्स में इंटरैक्टिव चेकलिस्ट बना सकते हैं। चैनल सब्सक्राइबर्स सजेस्टेड पोस्ट्स जैसे प्रोमशनल वीडियो या फैन आर्ट भेज सकते हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 05 Jul 2025 09:57 PM (IST)
    Hero Image
    Telegram ऐप पर शामिल हुए हैं नए फीचर्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेलीग्राम ने शुक्रवार को अपने ऐप के लिए नया अपडेट अनाउंस किया, जो क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट कमाई करने की सुविधा देता है, साथ ही कई नए फीचर्स जोड़ता है। चेकलिस्ट के साथ, टेलीग्राम प्रीमियम यूजर्स इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स में इंटरैक्टिव चेकलिस्ट बना सकते हैं, ताकि टास्क्स मैनेज और रियल-टाइम प्रोग्रेस ट्रैक कर सकें। चैनल सब्सक्राइबर्स अब अपने फॉलो किए चैनल्स में कंटेंट सजेस्ट कर सकते हैं और ये क्रिएटर्स के लिए कमाई का नया रास्ता बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीग्राम पर नए फीचर्स

    टेलीग्राम ने अपने लेटेस्ट अपडेट में तीन नए फीचर्स पेश किए हैं- कॉलैबोरेटिव चेकलिस्ट, सजेस्टेड पोस्ट्स और क्रिएटर्स के लिए बेहतर मॉनेटाइजेशन ऑप्शन्स।

    कॉलैबोरेटिव चेकलिस्ट टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ग्रुप प्रोजेक्ट्स, ग्रॉसरी लिस्ट्स या दूसरे यूज के लिए इंटरैक्टिव चेकलिस्ट बनाने की सुविधा देता है। ये फीचर ग्रुप चैट्स, वन-ऑन-वन कन्वर्सेशन्स या सेव्ड मेसेजेस में काम करता है। क्रिएटर्स इसकी मदद से कंट्रोल सेट कर सकते हैं कि कौन आइटम्स मार्क कर सकता है या लिस्ट में नए आइटम्स जोड़ सकता है। टेलीग्राम पर यूजर्स अटैचमेंट मेन्यू में जाकर ‘चेकलिस्ट’ सेलेक्ट करके कॉलैबोरेटिव चेकलिस्ट बना सकते हैं।

    चैनल सब्सक्राइबर्स अब अपने फॉलो किए चैनल्स में कंटेंट जैसे प्रोमोशनल वीडियो, फैन आर्ट या प्रोडक्ट रिव्यूज़ सजेस्ट कर सकते हैं। ये फीचर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए है और क्रिएटर्स को उनकी कम्युनिटी से कंटेंट रिसीव करने और रिव्यू करने का मौका देता है।

    कंपनी के मुताबिक, टेलीग्राम पर सजेस्टेड पोस्ट्स को किसी खास तारीख के लिए शेड्यूल किया जा सकता है। इस फीचर को क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए फंडिंग की सुविधा के साथ एक्सपांड किया गया है। सब्सक्राइबर्स टेलीग्राम स्टार्स या टॉनकॉइन से पोस्ट्स फंड कर सकते हैं और चैनल ओनर्स को पोस्ट पब्लिश होने के 24 घंटे बाद रिवॉर्ड मिलेगा।

    प्लेटफॉर्म के मुताबिक, जिनके पास Apple Pay या Google Pay नहीं है, वे Fragment और टेलीग्राम पर PremiumBot के जरिए स्टार्स या टॉनकॉइन खरीद सकते हैं। हालांकि, यूजर्स ध्यान दें कि टॉनकॉइन से किए गए पेमेंट्स फाइनल और नॉन-रिफंडेबल हैं।

    आखिर में, सजेस्टेड पोस्ट्स में चैनल्स के लिए बिल्ट-इन मॉनेटाइजेशन टूल्स हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का दावा है कि ये क्रिएटर्स को एफिलिएट प्रोमोशन्स, क्राउडसोर्स कंटेंट और ऐप छोड़े बिना रेवेन्यू कमाने की सुविधा देता है। क्रिएटर्स सबमिट किए गए कंटेंट को पब्लिश करने से पहले एडिट और नेगोशिएट भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 7,599 रु में लॉन्च हुआ ये नया फोन, 13MP कैमरा और 90Hz डिस्प्ले से है लैस; फ्री मिलेगा 2,999 रुपये का स्पीकर भी