सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन, 6000mAh की बड़ी बैटरी भी
टेक्नो जल्द ही भारत में Tecno Spark Go 5G लॉन्च करने जा रहा है। यह डिवाइस 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और अमेज़न पर उपलब्ध होगा। इस फोन में 6000mAh की बैटरी और एला AI असिस्टेंट जैसे फीचर्स होंगे जो हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो जल्द ही देश में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस बार Tecno Spark Go 5G के नाम से अपना नया डिवाइस लेकर आ रही है। कंपनी ने डिवाइस की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इसके अलावा, कंपनी ने आगामी हैंडसेट के कुछ खास फीचर्स का भी खुलासा किया है जिसमें बताया गया है कि फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है।
इस जबरदस्त डिवाइस में आपको कई खास AI फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं जिसमें सबसे जबरदस्त गूगल का Circle to Search भी मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में टेक्नो का Ella AI असिस्टेंट भी मिल सकता है, जो कई इंडियन लैंग्वेजेज को भी सपोर्ट कर सकता है। बता दें कि कंपनी ने जून में Tecno Spark Go 2 पेश किया था, जिसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है। अब कंपनी Tecno Spark Go 5G को लेकर आ रही है।
Tecno Spark Go 5G की लॉन्च डेट?
अमेजन पर पहले ही फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है जिससे पता चलता है कि डिवाइस 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। डिवाइस की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी होगी। पिछले मॉडल के मुकाबले आगामी डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी।
Tecno Spark Go 5G के खास फीचर्स
टेक्नो ने लॉन्च से पहले ही खुलासा कर दिया है कि स्पार्क गो 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं कंपनी ये भी दावा कर रही है कि यह फोन अपने प्राइस सेगमेंट में देश का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन हो सकता है। फोन की मोटाई 7.99 मिमी और वजन 194 ग्राम होने वाला है।
डिवाइस में सबसे खास एला AI असिस्टेंट होने वाला है जो हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल और बांग्ला जैसी भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में आपको AI राइटिंग असिस्टेंट और गूगल के सर्कल टू सर्च जैसे टूल्स भी मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।