1 जुलाई को भारत में दस्तक देगा Tecno का नया स्मार्टफोन, कम दाम में इन कमाल की खूबियों से होगा लैस
यह Tecno Spark G0 (2020) का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी को बड़ी मेमोरी के साथ ही ड्यूल 4G VOLTE सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India से होगी।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Spark Go (2021). Tecno का नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark Go (2021) भारत में 1 जुलाई की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा। लॉन्चिंग से पहले फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। फोन की बिक्री भी Amazon India से होगी। यह Tecno Spark G0 (2020) का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी को बड़ी मेमोरी के साथ ही ड्यूल 4G VOLTE सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।
Tecno Spark Go (2021) के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark Go (2021) स्मार्टफोन में 6.52 इंच एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए 13MP AI ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आएगा। वही फ्रंट पैनल पर 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो Microslit फ्रंट फ्लैश के साथ आएगा। फोन के बैक पैनल पर स्मार्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट मिलेगा। वही पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर फोन में ब्लूटूथ ऑडियो शेयर सपोर्ट मिलेगा।
Tecno Spark G0 2020 के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित HiOS 6.2 दिया गया है। Tecno Spark Go 2020 में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में 1.8GHz का मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड के जरिे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस एआई लेंस है। कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी मिलेगी। वहीं सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसे लेकर कंपनी ने 24 घंटे कॉलिंग और 15.6 घंटे गेमिंग का दावा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।