Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    8000 रुपये से कम मिलेगा iPhone 16 जैसा डिजाइन, 24 जून को होगा लॉन्च, जानें सभी खूबियां

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 06:10 PM (IST)

    Tecno Spark Go 2 स्मार्टफोन भारत में 24 जून को लॉन्च होगा। टेक्नो के इस फोन को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। यह फोन Unisoc T615 चिप और 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा।

    Hero Image

    Tecno Spark Go 2 स्मार्टफोन 24 जून को होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो ने भारत में पिछली बार Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोन को Unisoc T615 चिप के साथ भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के सक्सेसर Tecno Spark Go 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन 24 जून को लॉन्च होने वाला है। कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि इसे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर काफी जानकारी भी मिलती है। यहां हम इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी जानकारी शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Spark Go 2 कलर ऑप्शन

    Tecno Spark Go 2 स्मार्टफोन भारत में चार कलर ऑप्शन - ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू या स्यान और लाइट गोल्ड में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल काफी हद तक iPhone 16 जैसा लगता है।

    Tecno Spark Go 2 के स्पेसिफिकेशन

    Tecno Spark Go 2 स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में लॉन्च हो चुका है। संभव है कि भारत में इसे सेम स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 6.67-इंच का LCD पैन और HD+ रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस की बात करें तो यह 1300 निट्स की है।

    Tecno Spark Go 2 स्मार्टफोन में Unisoc T615 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 4GB की रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जाएगा, जिसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा।

    टेक्नो के Spark Go 2 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में आईआर ब्लास्टर और साइड माउंटेड फिगंर प्रिंटसेंसर मिलेगा।

    क्या होगी कीमत?

    Tecno Spark Go 2 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि यह 8 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले Spark Go 1 को भारत में 7,299 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

    यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, के साथ लॉन्च हुआ Oppo A5 5G स्मार्टफोन, कीमत भी है बेहद कम