Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, के साथ लॉन्च हुआ Oppo A5 5G स्मार्टफोन, कीमत भी है बेहद कम

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 04:24 PM (IST)

    Oppo A5 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। ओप्पो का यह फोन 15499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

    Hero Image

    Oppo A5 5G बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने भारत में अपनी अफोर्डेबल A सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी इससे पहले Oppo A5 Pro 5G और Oppo A5x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अब ओप्पो ने इंडियन मार्केट में चुपके से Oppo A5 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 15,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको Oppo A5 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A5 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

     

    Oppo A5 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1604 × 720 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन के HBM मोड में 1,000 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन की डिस्प्ले Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन सपोर्ट करती है।

    ओप्पो का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर रन करता है। Oppo A5 5G स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    Oppo A5 5G (1)

    Oppo A5 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। ओप्पो का बजट फोन 6GB और 8GB की LPDDR4X RAM के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसके साथ ही स्टोरेज बढ़ाने के लिए इस फोन में microSD कार्ड का स्लॉट दिया गया है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Oppo A5 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिय गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Oppo A5 5G स्मार्टफोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और पानी से सुरक्षित बनाता है। यह फोन मिलिट्री ग्रेड (MIL-STD-810H) ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। इस फोन का फ्रेम अलॉय के हैं, जो इसे जबरदस्त मजबूती प्रदान करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G सिम, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4, और USB-C पोर्ट दिया गया है।

    Oppo A5 5G कीमत और उपलब्धता

    Oppo A5 5G स्मार्टफोन को दो ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 6GB+128GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 8GB+128GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।

    ओप्पो का यह फोन दो कलर ऑप्शन - Aurora Green और Mist White में लॉन्च किया गया है। इस फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट, ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो कंपनी 1,500 रुपये का डिस्काउंट और 6 महीने की No Cost EMI ऑफर कर रही है। नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर SBI Card, IDFC FIRST Bank, Bank of Baroda, Federal Bank, और DBS Bank पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: बिना अलर्ट के कॉल रिकॉर्डिंग का सीक्रेट तरीका, सामने वाले को भनक भी नहीं लगेगी!