Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Pova Neo 5G लांच हुआ इन फीचर्स और कीमत के साथ, जानिए

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 11:46 PM (IST)

    Tecno Pova Neo 5G Tecno ने भारत में नया बजट 5G स्मार्टफोन Tecno Pova Neo लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेट अप के साथ पेश किया गया है। जानिए फोन के सभी फीचर्स और कीमत विस्तार से।

    Hero Image
    Tecno Pova Neo 5G photo credit - tecno India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Pova Neo 5G: चीनी कंपनी Tecno ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Tecno Pova Neo लॉन्च कर दिया है। यह फोन MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर के साथ आया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप लगा हुआ है। यह कंपनी की Pova सीरीज से दूसरा 5G स्मार्टफोन पेश हुआ है। जानिए फोन के सभी फीचर्स और कीमत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Pova Neo 5G के फीचर्स

    • डिस्प्ले - इस फोन में 6.8 इंच की स्क्रीन से HD+ रेजलूशन के साथ LCD डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह फोन 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है।
    • प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Dimensity 810 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

    • कैमरा - Tecno Pova Neo 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का 50 MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा AI कैमरा दिया गया है। तो वहीं फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 
    • रैम और मेमोरी- यह फोन 4 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 3 GB तक की वर्चुअली रैम का भी फेचर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 1TB तक की एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प दिया गया है ।
    • बैटरी- टेक्नो के इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
    • अन्य फीचर्स- इस फोन में USB Type C, 3.5 mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।
    • ओएस- यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आया है।
    • रंग- कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Sprint Blue और Sapphire Black जैसे 2 रंगों में पेश किया है।   

    Tecno Pova Neo 5G की कीमत और उपलब्धता

    इस फोन की कीमत 15,499 रुपये है। यह फोन 26 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें - Tecno Pop 6 Pro लांच होगा 42 दिन की standby बैटरी के साथ, जानिये अन्य फीचर्स