Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Pop 6 Pro लांच होगा 42 दिन की standby बैटरी के साथ, जानिये अन्य फीचर्स

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 01:47 PM (IST)

    Tecno Pop 6 Pro Tecno जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Tecno Pop 6 Pro को लांच करने वाली है। कंपनी ने Amazon पर कुछ फीचर्स लिस्ट भी कर दिए हैं। जानिए फोन के लिस्टेड और संभावित फीचर्स.

    Hero Image
    Tecno Pop 6 Pro photo credit- Tecno

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno Pop 6 Pro: चीनी कंपनी Tecno जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Tecno Pop 6 Pro को भारत में लांच करने वाली है। हालाँकि फोन के लांच से पहले ही इसके कुछ फीचर्स कंपनी ने खुद बता दिए हैं। कंपनी ने इस फोन के फीचर्स Amazon पर लिस्ट कर दिए हैं जो यह बताता है कि लांच होने के बाद फोन Amazon पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा। फीचर्स देख पता चलता है यह कंपनी का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Pop 6 Pro के लिस्टेड फीचर्स

    • डिस्प्ले- इस फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन से HD+ Dot Notch डिस्प्ले मिलेगा।
    • बैटरी-इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी होगी। कंपनी के अनुसार यह 42 दिनों का standby दे सकती है।
    • कैमरा- इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 8 MP का मेन बैक कैमरा और दूसरा AI कैमरा डुअल फ़्लैश लाइट के साथ मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा भी फ़्लैश लाइट के साथ मिलेगा।
    • रंग - यह फोन स्काई ब्लू और ब्लैक कलर में लांच होगा।
    • अन्य फीचर्स- फोन में 120 HZ का Touch sampling rate मिलेगा ।

    Tecno Pop 6 Pro के संभावित फीचर्स

    • रैम और मेमोरी- टेक्नो के इस फोन में 2 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
    • प्रोसेसर- यह फोन क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
    • नेटवर्क- यह फोन 4G नेटवर्क के साथ पेश हो सकता है।
    • अन्य फीचर्स - इस फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर बेस्ड HiOS 8.6 के साथ आ सकता है। इसके साथ ही फोन में 10 W की चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

    नोट- फोन के संभावित फीचर्स मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बताए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition: मल्टी कलर चेंजिंग वाला स्मार्टफोन हुआ लांच, जानिये फोन की कीमत और सभी फीचर्स