12,999 रुपये शुरुआती कीमत वाले इस फोन की सेल भारत में शुरू, बड़ी बैटरी केसाथ मिलेंगे AI फीचर्स भी
Tecno Pova 7 5G सीरीज की सेल आज से भारत में शुरू कर दी गई है। ये सीरीज 4 जुलाई को लॉन्च हुई थी। इसमें Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G मॉडल्स शामिल हैं। दोनों में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी दी गई है। इनमें पीछे Delta Light इंटरफेस भी है और ये Tecno के Ella AI असिस्टेंट के साथ आते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Tecno Pova 7 5G सीरीज की सेल आज, 10 जुलाई से भारत में शुरू हो गई है। इस सीरीज को 4 जुलाई को लॉन्च किया गया था, जिसमें Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G शामिल हैं। दोनों फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर से पावर्ड हैं और 6,000mAh बैटरी के साथ आते हैं। इनमें पीछे Delta Light इंटरफेस है, जो नोटिफिकेशन्स, कॉल्स और दूसरे फीचर्स के लिए इस्तेमाल होता है। ये Tecno के Ella AI असिस्टेंट के साथ आते हैं, जो कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। लॉन्च ऑफर के तहत, बायर्स बैंक से जुड़े ऑफर्स का फायदा उठाकर Tecno Pova 7 5G सीरीज को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
Tecno Pova 7 5G सीरीज की भारत में कीमत
Tecno Pova 7 5G की भारत में कीमत 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। ये शुरुआती लॉन्च पीरियड के लिए लिमिटेड-पीरियड प्राइस हैं जिनमें सभी बैंक ऑफर शामिल हैं। ये हैंडसेट गीक ब्लैक, मैजिक सिल्वर, और ओएसिस ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
वहीं, Tecno Pova 7 Pro 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये रखी गई है। ये डायनामिक ग्रे, गीक ब्लैक, और नियॉन सियान शेड्स में उपलब्ध है। इसके अलावा, Tecno दोनों हैंडसेट्स पर 6 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दे रहा है। इनकी बिक्री Flipkart पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी गई है।
Tecno Pova 7 5G सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Pova 7 Pro 5G में 6.78-इंच 1.5K (1,224×2,720) AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं, स्टैंडर्ड Tecno Pova 7 5G में 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) LTPS IPS स्क्रीन है, जिसमें 900 निट्स ब्राइटनेस है।
दोनों फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर से लैस हैं, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ये फोन Android 15 बेस्ड HiOS 15 पर चलते हैं। फोटोग्राफी के लिए, Tecno Pova 7 5G में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है, जो लाइट सेंसर के साथ आता है। वहीं, Pro मॉडल में 64-मेगापिक्सल Sony IMX682 मेन सेंसर और 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर है। दोनों फोन में फ्रंट पर 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
Tecno Pova 7 5G सीरीज में 6,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Pro वेरिएंट 30W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। दोनों फोन में पीछे Delta इंटरफेस है। इसमें 104 LEDs वाला एक LED लाइट स्ट्रिप है, जो रियर कैमरा मॉड्यूल के आसपास है। ये म्यूजिक, नोटिफिकेशन्स, कॉल्स और बैटरी चार्जिंग इंडिकेटर के लिए रिएक्ट करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।