Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एलन मस्क ने पेश किया xAI का लेटेस्ट मॉडल Grok 4, देता है PhD-लेवल जवाब; बस 'कॉमन सेंस की है कमी'

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:06 PM (IST)

    Elon Musk ने 10 जुलाई को xAI का Grok 4 लॉन्च किया जो PhD-लेवल जवाब देता है। साथ ही 300 डॉलर प्रति महीना वाला SuperGrok Heavy सब्सक्रिप्शन भी पेश किया गया। Grok 4 Humanity’s Last Exam में 25.4% स्कोर के साथ Gemini 2.5 Pro और OpenAI o3 से आगे है। ये मॉडल इमेज एनालिसिस कर सकता है और सवालों के जवाब देता है।

    Hero Image
    Elon Musk ने xAI का लेटेस्ट मॉडल Grok 4 पेश किया।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Elon Musk ने गुरुवार, 10 जुलाई को xAI का लेटेस्ट मॉडल Grok 4 अनवील किया। Tesla चीफ ने दावा किया कि Grok 4 स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट्स में बेहतर है और हर सब्जेक्ट में PhD-लेवल जवाब देता है। Musk के AI स्टार्टअप ने 300 डॉलर प्रति महीना वाला नया AI सब्सक्रिप्शन प्लान SuperGrok Heavy भी लॉन्च किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया Grok 4, OpenAI, Google, और Anthropic के फ्रंटियर मॉडल्स का जवाब है। ये मॉडल इमेज एनालिसिस कर सकता है और सवालों के जवाब देता है। लाइवस्ट्रीम में Musk ने कहा कि Grok 4 हर सब्जेक्ट में PhD होल्डर्स से बेहतर है। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी इसमें कॉमन सेंस की कमी हो सकती है और ये अभी नई टेक्नोलॉजी या फिजिक्स डिस्कवर नहीं कर पाया, लेकिन ये बस समय की बात है।'

    नए Grok मॉडल्स पर एक नजर

    xAI ने Grok 4 और मल्टी-एजेंट वर्जन Grok 4 Heavy लॉन्च किया, जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस है। कंपनी के मुताबिक, Grok 4 Heavy में कई एजेंट्स स्टडी ग्रुप की तरह काम करते हैं ताकि किसी समस्या का बेस्ट सॉल्यूशन मिले।

    परफॉर्मेंस की बात करें तो, xAI का दावा है कि Grok 4 मेजर बेंचमार्क्स में फ्रंटियर-लेवल परफॉर्मेंस दिखाता है। Humanity’s Last Exam—जो मैथ, ह्यूमैनिटीज और साइंस में कठिन टेस्ट है, इसमें Grok 4 ने बिना टूल्स के 25.4% स्कोर किया, जो Gemini 2.5 Pro (21.6%) और OpenAI के o3 (21%) से बेहतर है। वहीं, Grok 4 Heavy ने 44.4% स्कोर किया, जो Gemini 2.5 Pro के 26.9% से आगे है।

    SuperGrok Heavy xAI का सबसे महंगा सब्सक्रिप्शन है। इसकी कीमत 300 डॉलर प्रति महीना है। SuperGrok Heavy सब्सक्राइबर्स को अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाले xAI के नए प्रोडक्ट्स का अर्ली एक्सेस मिल सकता है।

    Grok के लेटेस्ट एडिशन का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब Musk की कंपनियां मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। बुधवार को, X की CEO Linda Yaccarino ने लगभग दो साल बाद अपने CEO पद से इस्तीफा दे दिया।

    इस हफ्ते की शुरुआत में, Grok सुर्खियों में रहा जब xAI को मंगलवार को X यूजर्स की शिकायतों के बाद ‘अनुचित’ सोशल मीडिया पोस्ट्स हटाने पड़े थे। चैटबॉट ने कथित तौर पर एंटीसेमिटिक ट्रॉप्स और Adolf Hitler की तारीफ वाला कंटेंट प्रोड्यूस किया था। Grok ने X पर पोस्ट किया 'हमें Grok द्वारा हाल की पोस्ट्स की जानकारी है और हम अनुचित पोस्ट्स को हटाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं'।

    यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT सेल में iPhone 16 पर महा डिस्काउंट ऑफर, कीमत होगी 60 हजार से कम