Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart GOAT सेल में iPhone 16 पर महा डिस्काउंट ऑफर, कीमत होगी 60 हजार से कम

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:47 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट पर जल्द ही GOAT सेल शुरू होने वाली है जो 12 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में iPhone 16 पर बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है जिसकी कीमत 60 हजार रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले और A18 चिपसेट है। फोटोग्राफी के लिए 48MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।

    Hero Image
    अरे iPhone 15 छोड़िए! Flipkart GOAT सेल में iPhone 16 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर जल्द ही GOAT सेल शुरू होने जा रही है। यह सेल 12 जुलाई से शुरू होगी और 17 जुलाई तक चलेगी। सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। हालांकि, इस सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर लेटेस्ट iPhone 16 पर देखने को मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप भी नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये शानदार मौका मिस नहीं करना चाहिए। कंपनी ने टीजर पोस्ट के जरिए हिंट दिया है कि सेल में यह डिवाइस आपको 60 हजार रुपये में मिल सकता है। चलिए इस डील पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 पर डिस्काउंट ऑफर

    एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में iPhone 16 को लॉन्च किया था जिसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि यह फोन इस सेल के दौरान 60,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा। हालांकि इसकी सही कीमत का अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन फ्लिपकार्ट के एक टीजर ने कंफर्म कर दिया है कि इसकी कीमत ₹5X,XXX होगी। इसका मतलब है कि लेटेस्ट iPhone 16 अब तक की सबसे कम कीमत में मिलेगा।

    क्या अभी iPhone 16 खरीदने लायक?

    अगर आप भी प्रो मॉडल पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते और एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का भी मजा लेना चाहते हैं, तो iPhone 16 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इतना ही नहीं अगर आप iPhone 15 खरीदने की सोच रहे थे तो अब ऐसा न करें। इस ऑफर के साथ आप इस फोन को आईफोन 15 से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे।

    iPhone 16 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.1 इंच का शानदार सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। डिवाइस में आपको 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। साथ ही इस फोन में A18 चिपसेट देखने को मिल रहा है।

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए डिवाइस में 12MP का फ्रंट कैमरा है। फ्लिपकार्ट की आगामी GOAT सेल में इस फोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 16 पर बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदें या iPhone 17 का करें इंतजार?