Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में इस दिन लॉन्च होगा Tecno Pova 6 Pro, यहां जानें क्या होंगी खूबियां

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 11:31 PM (IST)

    Tecno Pova 6 Pro 5G को पिछले महीने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के दौरान लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस गेमिंग स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जारी किया जाएगा। जानकारी मिली है कि लॉन्च रस्क मीडिया प्लेग्राउंड सीजन 3 के सहयोग से होगा। इस फोन में 6080 प्रोसेसर और 12GB तक रैम के साथ आ सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    भारत में इस दिन लॉन्च होगा Tecno Pova 6 Pro, यहां जाने डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने फोन POVA 6 Pro को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हम आपको बता दें कि इस फोन को पिछले महीने MWC 2024 में 120Hz डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी और 70W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस हैंडसेट को भारत में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno POVA 6 Pro भारत में अमेजन मिनीटीवी पर प्लेग्राउंड सीजन 3 के सहयोग से लॉन्च होगा। इस शो में फोन की पहली अनबॉक्सिंग का भी प्रीमियर होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    शो में शामिल होंगे ये लोग

    • अमेजन मिनीटीवी शो में पहले से ही 16 से अधिक माइक्रो इंफ्लुएंसर भाग ले रहे हैं, जिनमें एल्विश यादव, कैरी मिनाती, टेक्नोगेमरज और मॉर्टल शामिल हैं।
    • इस फोन में जेन जेड-प्रेरित डिजाइन होगा और यह 'बेहतर, तेज और मजबूत' अनुभव देगा। जैसा कि हम जानते हैं कि फोन पहले ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो चुका है, इसलिए हमें पूरी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आ गई है।

    यह भी पढ़ें - Apple ने इस देश में खोला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एपल स्टोर, जानिए क्या है इसकी खासियत

    Tecno POVA 6 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- Tecno Pova 6 Pro में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 2436 ×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग और TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिलता है ।

    प्रोसेसर-  इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 6एनएम प्रोसेसर मिलता है, जिसमे माली-G57 MC2 जीपीयू,12GB LPDDR4x रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक वर्चुअल रैम भी मिलता है।

    कैमरा- इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 108MP का प्राथमिक कैमरा और 2MP और एक AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का शूटर है।

    बैटरी- इस फोन में 70W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें - OnePlus 12R का हाइपर बूस्ट, हाइपर रेंडर और हाइपर टच बनाता है इसे शानदार स्मार्टफोन