बड़े भाई के बाद छोटे की भी गूगल में लगी जॉब, एक्स पर यूजर्स बोले - दो भाई दोनों तबाही
गूगल में नौकरी करना हर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सपना होता है। एक ही परिवार के दो भाइयों की गूगल में जॉब लगने की खबर पर इंटरनेट पर हर कोई हैरानी दिखा रहा है। इंटरनेट पर एक यूजर ने उन्हें बधाई देते हुए दो भाई दोनों तबाही कमेंट लिखा जो खूब वायरल हो रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंजीनियरिंग कर रहे हर छात्र का सपना होता है कि वह गूगल जैसी कंपनी में काम करें। बहुत सारे छात्रों का यह सपना पूरा भी होता है। गूगल में काम कर रहे भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर का एक पोस्ट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उसका छोटा भाई जल्द ही गूगल ज्वाइन करने वाला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
गूगल जैसी दिग्गज टेक कंपनी में एक परिवार को दोनों भाइयों का सलेक्शन होना मील का पत्थर साबित होना जैसा है, क्योंकि दिग्गज टेक कंपनी में नौकरी का एक्सेप्टेन्स रेट काफी कम है।
एक्स पर किया पोस्ट
प्रियम अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 5 जुलाई को गूगल के ऑनबोर्डिंग पोर्टल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इससे पता चलता है कि गूगल ज्वाइन करने में सिर्फ 9 दिन बचे हुए हैं। उन्होंने लिखा कि नई यात्रा शुरू करने में अब 10 से कम दिन बचे हुए हैं। वे काफी उत्साहित हैं और थोड़ा नर्वस भी हैं।
उनके भाई प्रियांश पहले ही गूगल में काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रियम के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि छोटा भाई भी गूगल ज्वाइन करने वाला है। मुझे उस पर गर्व है।
इंटरनेट यूजर्स ने किया सपोर्ट
उनके इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर बधाई दे रहे हैं। कई सारे लोग दोनों भाई की इस सफलता पर हैरानी भी दिखा रहे हैं क्योंकि गूगल में नौकरी बहुत कम होती है। ऐसे में दो भाइयों की गूगल में जॉब लगना वाकई में हैरानी वाला है। एक्स पर एक यूजर ने 'दो भाई दोनों तबाही' लिखा है। यह कमेंट खूब वायरल हो रहा है।
2 bhai dono tabhai 💪🏻
Vaise mera koi bdda bhai aissa legend hota toh mein bhi kuch na kuch thik thaak kar he leta jindagi mein 🤧
— Goldyy (@LordGoldyy) July 5, 2025
Google का एक्सेप्टेन्स रेट क्या है?
Google हर साल कितने एप्लिकेंट में से कितने एक्सेप्ट हुए इसका डेटा रिलीज नहीं करता है। हालांकि, इंडस्ट्री एस्टीमेट के मुताबिक गूगल का एक्सेप्टेन्स रेट 0.2% और 0.5% के बीच में है। यह हावर्ड के एक्सेप्टेन्स रेट से भी कम है। इस बीच कंपनी ने 2023 से अब तक कई बार छंटनी भी की है। ऐसे में दोनों भाइयों को गूगल में जॉब मिलना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।