Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7,599 रुपये के इस फोन में ढेरों AI फीचर्स और शानदार कैमरा, 5200mAh की बड़ी बैटरी भी

    itel ने भारत में Itel City 100 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7599 रुपये है। इस फोन में IP64 रेटिंग 5200mAh बैटरी और 13-मेगापिक्सल का कैमरा है। Itel City 100 में 6.75 इंच की HD+ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट भी है। यह डिवाइस AI फीचर्स और 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    7,599 रुपये के इस फोन में ढेरों AI फीचर्स और शानदार कैमरा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Itel ने भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे Itel City 100 के नाम से पेश किया गया है। इस डिवाइस में IP64 रेटिंग मिलती है जो इसे डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बनाती है। साथ ही इस शानदार फोन में 5,200mAh की बड़ी बैटरी भी है जिसके साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। फोन में कुछ AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें Itel का AI असिस्टेंट Aivana 3.0 भी शामिल है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में फेस अनलॉक और होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चलिए इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Itel City 100 की कितनी है कीमत

    कीमत की बात करें तो Itel City 100 का प्राइस सिर्फ 7,599 रुपये है, जिसमें आपको 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल जाती है। डिवाइस को फेयरी पर्पल, नेवी ब्लू और प्योर टाइटेनियम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के साथ 100 दिनों के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी मिल रहा है।

    Itel City 100 के स्पेसिफिकेशन

    Itel के इस डिवाइस में आपको 6.75 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। साथ ही फोन 90Hz रिफ्रेश रेट भी ऑफर कर रहा है और इसमें आपको 700 निट्स तक की  ब्राइटनेस मिलती है। फोन को पावर देने के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।

    शानदार कैमरा और ढेरों AI फीचर्स

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। हालांकि डिवाइस में सिंगल बिल्ट-इन स्पीकर दिया गया है, जिसके साथ AI असिस्टेंट, Aivana 3.0 सहित कई जबरदस्त AI फीचर्स भी मिल रहे हैं। इतना ही नहीं इस फोन में एक फीचर्स ऐसा भी मिल रहा है जो खास आईफोन में देखने को मिलता है।

    5,200mAh की बड़ी बैटरी भी

    यह डिवाइस टू-फिंगर जेस्चर का इस्तेमाल करके इमेज से टेक्स्ट निकालने की सुविधा भी देता है। फोन में AI राइटिंग टूल भी मिलता है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह अलग-अलग टोन में टेक्स्ट को जेनरेट, प्रूफरीड, समरी या फिर से उसे लिख सकता है। इसके अलावा इस फोन में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलती है। 

    यह भी पढ़ें: itel का नया 5G फोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले से है लैस; कीमत 10 हजार से कम