Move to Jagran APP

Tech Weekly Roundup: नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से लेकर WhatsApp पर मिले नए अपडेट तक, पढ़ें टेक की बड़ी खबरें

Tech Weekly Roundup News बीते हफ्ते Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च हुई। इसके अलावा OnePlus ने अपना नया टैबलेट OnePlus Pad GO लॉन्च किया। बीते हफ्ते कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया अपडेट मिला। Samsung और Vivo जैसी कंपनियों ने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में बीते हफ्ते की टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sun, 08 Oct 2023 03:00 PM (IST)Updated: Sun, 08 Oct 2023 03:00 PM (IST)
इस आर्टिकल में बीते हफ्ते की टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते हफ्ते Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च हुई। इसके अलावा OnePlus ने अपना नया टैबलेट OnePlus Pad GO लॉन्च किया। बीते हफ्ते कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया अपडेट मिला। Samsung और Vivo जैसी कंपनियों ने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। अगर टेक की बड़ी खबरें मिस कर गए हैं तो इस आर्टिकल में बीते हफ्ते की टॉप खबरों को पढ़ सकते हैं।

loksabha election banner

Gmail का ये 10 साल पुराना फीचर होने वाला है बंद

Google ने कन्फर्म किया है कि वह Gmail का 10 साल पुराना फीचर बंद करने जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को लो-इंटरनेट स्पीड और पुराने वर्जन के ब्राउजर में HTML व्यू में Gmail एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है। यह फीचर जनवरी 2024 से बंद हो जाएगा। इसके बाद जीमेल ऑटोमैटिकली स्टेंडर्ड व्यू में शिफ्ट हो जाएगा।

Samsung Galaxy S23 FE हुआ लॉन्च

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE को आज यानी 3 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने लेटेस्ट गैलेक्सी बड्स और गैलेक्सी टैब S9 FE को भी पेश किया है। ये फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जानकारी मिली है कि इस महीने के अंत में इसकी सेल शुरू हो सकती है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस के सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है।

Vivo V29 Series हुई लॉन्च

Vivo ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo V29 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo V29 और Vivo V29 Pro को शामिल किया गया है। इस सीरीज के डिवाइस की कीमत 40000 रुपये से कम है। इसमें आपको 4500mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें: मैंने तो ग्रुप का मैसेज देखा ही नहीं, ध्यान दें! WhatsApp की ये सेटिंग है ऑन, तुरंत पकड़ा जाएगा झूठ

कीमतों की बात करें तो Vivo V29 के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी। Vivo V29 सरीज में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिनमें 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है।

Noise ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली स्मार्ट रिंग Luna

Noise ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग भारत में लॉन्च कर दी है। इस रिंग को लूना नाम दिया गया है। ये डिवाइस आपकी हेल्थ का ध्यान रखती है। कीमत की बात करें तो इसे आप 14999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्ट रिंग सात-रिंग साइज और पांच कलर ऑप्शन है। नॉइज की लूना रिंग 70 से अधिक मेट्रिक्स को ट्रैक कर सकती है। ये Sleep, Readiness और Activity स्कोर की डेली मॉनिटरिंग करती है। स्मार्ट रिंग एक बार चार्ज करने पर 6 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है।

Pixel 8 Series की हुई धमाकेदार एंट्री

Made By Google Event 2023 में गूगल ने अपनी लेटेस्ट Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के साथ गूगल ने Android 14, Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro को भी पेश किया है। Pixel 8 सीरीज को कंपनी ने अपने लेटेस्ट Tensor G3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें: Amazon की Sale में Apple iPad Air M1 पर मिल रहा सीधे 14 हजार का डिस्काउंट, ग्राहकों की लगी भीड़

Pixel 8 को 6.2 इंच FHD+ OLED display के साथ लाया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। Pixel 8 को कंपनी ने 50MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइ़ड कैमरा के साथ लाया गया है। फोन में 10.5MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

WhatsApp के इस फीचर्स में मिलेगा सर्च बार

मेटा अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में नया अपडेट लाया है। पता चला है कि Google Play बीटा प्रोग्राम में एक नया अपडेट जारी किया है और ये अपडेट केवल एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा। वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि लेटेस्ट अपडेट वॉट्सऐप के अपडेट्स टैब में एक नया सर्च बार ला रहा है। इसकी मदद से आप स्टेटस अपडेट के साथ-साथ चैनल्स भी को भी खोज सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.