Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCL ने भारत में एडवांस फीचर वाले Smart TV किए लॉन्च, कीमत 28990 रुपये से शुरू

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:07 PM (IST)

    TCL ने भारतीय बाजार में C6K C6KS P8K P7K और P6K सीरीज के 5 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये टीवी अलग-अलग साइज और बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ आते हैं। C6K और C6KS सीरीज QD Mini-LED टीवी हैं। P8K टीवी 4K UHD DLED पैनल के साथ आता है जबकि P7K और P6K मॉडल क्रमशः 85 इंच और एंट्री-लेवल 4K HDR टीवी हैं।

    Hero Image
    TCL ने भारत में लॉन्च किए 5 नए स्मार्ट टीवी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। TCL ने भारतीय बाजार में 5 नए टीवी सीरीज - C6K, C6KS, P8K, P7K, और P6K लॉन्च किए हैं। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज अलग-अल साइज और बेहतर पिक्चर क्वालिटी, साउंड और स्मार्ट फीचर्स के साथ अलग-अलग प्राइस रेंज में लॉन्च किए गए हैं। यहां हम आपको TCL के सभी स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCL C6K और C6KS सीरीज

    TCL C6K और C6KS टीवी सीरीज QD Mini-LED TVs हैं, जो 55 इंच, 65 इंच, और 75 इंच के साइज में उपलब्ध हैं। ये 4K UHD रेजोल्यूशन, 93% DCI-P3 कलर गौमट और Mini LED बैकलाइटिंग के साथ VA पैनल के साथ आते हैं। इसके साथ ही टीसीएल टीवी में Dolby Vision IQ, HDR10+, HLG, और Dolby Atmos और DTS Virtual:X और 2.1 चैनल सेटअप (2x10W + 20W स्पीकर) का सपोर्ट दिया गया है।

    C6K सीरीज की डिस्प्ले हायर नेटिव रिफ्रेश रेट और MEMC 120Hz, VRR 48–288Hz, और DLG 240Hz सपोर्ट के साथ मार्कट में उतारी गई है। इसके साथ ही इसमें AMD FreeSync का भी सपोर्ट दिया गया है। दूसरी ओर, C6KS सीरीज के टीवी में MEMC 60Hz और VRR 48–120Hz का सपोर्ट मिलता है। इस सीरीज में कंपनी ने AMD FreeSync नहीं दिया है।

    इन दोनों सीरीज के टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। इसमें हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल, बिल्ट-इन गूगल असिस्टंट और IMAX Enhanced, Game Master, Miracast, के साथ वीडियो चैट का सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में Bluetooth 5.4, Wi-Fi 5, और HDMI 1.4/2.0/2.1 के साथ eARC और ARC सपोर्ट मिलता है।

    TCL P सीरीज: P8K, P7K, और P6K की खूबियां

    TCL P8K टीवी पी सीरीज का टॉप मॉडल है, जिसे कंपनी ने 55 इंच से 98 इंच के साथ में पेश किया है। यह टीवी 4K UHD DLED पैनल के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। इस टीवी को कंपनी ने HDR10+, HLG, और AMD FreeSync के साथ बाजार में उतारा है। इसके साथ ही टीसीएल के टीवी में 2x10W + 15W के Dolby Atmos और DTS Virtual:X सपोर्ट वाले स्पीकर मिलते हैं।

    P7K टीवी को कंपनी ने 85 इंच के साइज में पेश किया है। यह टीवी 60Hz पैनल के साथ Dolby Vision और HDR10+ और Dolby Atmos के साथ 2.1 चैनल सेटअप सपोर्ट करते हैं। इस टीवी में कंपनी ने AMD FreeSync और IMAX Enhanced का सपोर्ट नहीं दिया है।

    P6K टीवी कंपनी का एंट्री लेवल 4K HDR TV है, जो DLED बैकलाइट और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस टीव की ब्राइटनेस 260 से 330 निट्स है। ब्राइटनेस लेवल टीवी के साइज पर निर्भर करता है। इस टीवी में हैंड्स फ्री वॉइस और IMAX Enhanced का सपोर्ट नहीं मिलता है। Sound आउटपुट की बात करें तो इसमें 2x10W or 2x15W सेटअप मिलता है।

    TCL के सभी स्मार्ट टीवी Google TV पर रन करते हैं और इनमें कंपनी ने पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन के लिए AiPQ Engine दिया गया है।

    कीमत और उपलब्धता

    • C6K टीवी सीरीज की कीमत 53,990 रुपये से शुरू होती है।
    • C6KS टीवी सीरीज की कीमत 51,990 रुपये से शुरू होती है।
    • P Series की कीमत 28,990 रुपये से शुरू होती है।

    टीसीएल के सभी मॉडल के स्मार्ट टीवी Croma, Reliance Digital और ब्रांड आउटलेट से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से इन टीवी को खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Google I/O 2025 के 7 बड़े अपडेट! जिसने दिखाया तकनीक का 'जादू'