Google I/O 2025 के 7 बड़े अपडेट! जिसने दिखाया तकनीक का 'जादू'
Google I/O 2025 इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित कई नवाचार पेश किए। जेमिनी 2.5 गूगल का सबसे ताकतवर AI मॉडल है जो टेक्स्ट फोटो वीडियो और ऑडियो समझ सकता है। AI ओवरव्यू गूगल सर्च को और अधिक उपयोगी बनाएगा। प्रोजेक्ट एस्ट्रा कैमरे से देखकर जवाब दे सकता है। एंड्रॉयड एक्सआर एक्सटेंडेड रियलिटी डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है।

संतोष आनंद, नई दिल्ली। गूगल हर वर्ष आइ/ओ इवेंट में अपने नवाचार को दुनिया के सामने लाता है। इस बार गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को केंद्र में रखकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कंपनी ने दिखाया कि आने वाला समय कैसा होगा, जहां मशीनें केवल जवाब नहीं देंगी, बल्कि सोचेंगी, समझेंगी और हमारी जिंदगी को आसान बनाएंगी। जानते हैं कुछ ऐसे ही नवाचारों और एआई टूल्स के बारे में...
Gemini 2.5: गूगल का सबसे ताकतवर एआई मॉडल
गूगल ने अपने एआई मॉडल के एडवांस वर्जन जैमिनी 2.5 को पेश किया है। यह सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि फोटो, वीडियो और ऑडियो इनपुट्स को भी समझ सकता है यानी आप बोलकर, दिखाकर या लिखकर इससे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। इसमें डीप थिंक तकनीक जोड़ी गई है, जो इसे लंबे और जटिल सवालों का उत्तर देने में सक्षम बनाती है। आने वाले समय में जेमिनी 2.5 को गूगल के अनेक प्रोडक्ट्स, जैसे जीमेल, डाक्स, शीट्स, स्लाइड्स, कैलेंडर और मीट में शामिल किया जाएगा ताकि लोगों के काम तेजी से और आसानी से हो सकें।
Gemini in Chrome Browser: स्मार्ट ब्राउजिंग एक्सपीरियंस
जब आप कोई वेबसाइट खोलेंगे तो जेमिनी आपको उस वेब पेज की जानकारी, सारांश और जरूरी बातें तुरंत समझा सकेगा। यह फीचर खासकर छात्रों, पत्रकारों और शोधकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है, जो इंटरनेट पर जानकारी खोजते हैं।
AI Overview: गूगल सर्च का एक नया एक्सपीरियंस
गूगल सर्च में अब आप कुछ सर्च करेंगे तो केवल लिंक ही नहीं, बल्कि एआई की मदद से एक संक्षिप्त और सटीक उत्तर भी मिलेगा, जिसे एआई ओवरव्यू कहा जाता है। जैसे- बच्चों के लिए सबसे अच्छा खाने का प्लान क्या हो सकता है? तो एआई डिटेल में उत्तर देगा जिसमें खाना, टाइमिंग और हेल्थ टिप्स भी होंगे। इससे इंटरनेट पर जानकारी ढूंढ़ने में समय बचेगा। किसी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं होगी।
Google Beam: अब वीडियो कॉल्स लगेगी रियल
यह एडवांस्ड वीडियो कॉलिंग तकनीक है। यह उडी वीडियो कॉल्स को सपोर्ट करती है। प्रोफेशनल मीटिंग्स, कस्टमर सर्विस और वर्चुअल इंटरव्यू जैसे मौकों पर यह तकनीक गेम चेंजर साबित हो सकती है। इसे एचपी जैसे हार्डवेयर ब्रांड्स के साथ मिलकर मार्केट में लाया जा रहा है।
Project Astra: कैमरे से देखता और जवाब देता है
प्रोजेक्ट एस्ट्रा इंटेलिजेंट एआई असिस्टेंट है, जिसका डेमो पेश किया गया है। यह कैमरा और माइक्रोफोन से इनपुट ले सकता है। जैसे कैमरे को एक लैंप की तरफ करते हुए आप पूछते हैं कि यह काम क्यों नहीं कर रहा? तो यह सोचकर बताएगा कि शायद प्लग से जुड़ा नहीं है या बल्ब खराब हो गया है। यह भविष्य का असिस्टेंट है, जो सिर्फ बातें ही नहीं करता, बल्कि चीजों को देख और समझ भी सकता है और वह भी रियल टाइम में।
Android XR: जेमिनी युग पहला एंड्रॉयड प्लेटफार्म
इस इवेंट में गूगल ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड एक्सआर पेश किया है, जिसे खासतौर पर एक्सटेंडेड रियलिटी डिवाइसेज जैसे स्मार्ट ग्लासेस और हेडसेट्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह जेमिनी युग का पहला एंड्रॉयड प्लेटफार्म है, जो पूरी तरह से गूगल के पावरफुल जेमिनी एआई के साथ इंटीग्रेटेड है। इसका मकसद यूजर के विजुअल इनपुट और आसपास के वातावरण को समझकर रियल टाइम में प्रतिक्रिया देना है। इस प्लेटफार्म की खासियत यह है कि यह यूजर के व्यू प्वाइंट को समझ कर उनके सवालों का जवाब दे सकता है।
Google VO and Imagen 4: एआई से वीडियो और इमेज बनाना
गूगल ने दो क्रिएटिव टूल्स वीओ और इमेजन 4 पेश किए हैं। वीओ वीडियो जनरेट करता है। अगर आप इससे कहते हैं कि मुझे सूर्यास्त के समय समुद्र के किनारे चलती लड़की का वीडियो चाहिए तो यह कुछ ही सेकंड में एक सुंदर 1080 पिक्सल क्वालिटी का वीडियो उपलब्ध करा देगा। यह टूल यूट्यूबर्स, फिल्ममेकर्स और सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए बेहद मददगार है। इमेजन 4 की मदद से आप वाया टेक्स्ट कमांड देकर फोटो बनवा सकते हैं। इसकी फोटो क्वालिटी बहुत ही शानदार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।