Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    229 रुपये में ये कंपनी दे रही है प्रतिदिन 1.4GB डाटा, पढ़ें अन्य कंपनियों के भी ऑफर्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 31 May 2018 11:09 AM (IST)

    Tata Docomo ने पेश किया यह नया प्लान, मिलेगा 49GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

    229 रुपये में ये कंपनी दे रही है प्रतिदिन 1.4GB डाटा, पढ़ें अन्य कंपनियों के भी ऑफर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टाटा डोकोमो अब भारती एयरटेल के साथ मिलकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। अपने सब्सक्राइबर्स को बचाने के लिए टाटा डोकोमो 148 रुपये से 499 रुपये तक के नए प्लान्स लेकर आया है। डोकोमो का लेटेस्ट 148 रुपये का प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनियों को प्रतिस्पर्धा दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोकोमो 148 रुपये प्लान डिटेल्स: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 2GB 3G डाटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल रहा है। प्लान की वैधता 28 दिनों की है। टेलिकॉम ऑपरेटर 229 रुपये का प्लान भी लेकर आई है।

    229 रुपये प्लान डिटेल्स: इस प्लान में कंपनी 1.4GB डाटा प्रतिदिन 35 दिनों के लिए दे रही है। इसका मतलब प्लान में कुल 49GB डाटा मिल रहा है। इसमें वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड नहीं है। लेकिन डोकोमो ने वॉयस कॉल्स की 250 मिनट प्रतिदिन की सीमा तय की है। इसके अलावा यूजर्स 100 एसएमएस प्रतिदिन फ्री में भेज सकते हैं। टाटा के अपने नेटवर्क पर रोमिंग फ्री होगी। साप्ताहिक कॉल सीमा के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

    अन्य कॉम्बो प्लान्स भी किए पेश: 229 रुपये के प्लान के साथ कंपनी ने 148 रुपये के शुरूआती प्लान के साथ कई अन्य अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान्स पेश किये हैं। ये सभी प्लान्स अनलिमिट वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन ऑफर करते हैं। हर प्लान मेंडाटा बेनिफिट अलग-अलग है। 499 रुपये वाला प्लान 1.4GB डाटा प्रतिदिन 90 दिनों के लिए देता है। 

    आइडिया- 179 रुपये प्लान: आइडिया के 179 रुपये के रिचार्ज पर 1 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन दे रहा है। यूजर्स को कुल 28 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ इस प्लान में यूजर्स को फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलेगी। 179 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

    भारती एयरटेल- 249 रुपये प्लान: एयरटेल के 249 रुपये के रिचार्ज पर कुल 102 जीबी का डाटा मिल रहा है। इस प्लान में कंपनी की तरफ से यूजर्स को 2जीबी 4जी डाटा रोज मिल रहा है। इस प्लान में यूजर्स फ्री वॉयस कॉलिंग का मजा उठा सकते हैं। इसके साथ प्लान में फ्री रोमिंग की सुविधा भी मौजूद है। 249 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

    यह भी पढ़ें: 

    Online Sale: पेटीएम मॉल पर सस्ते लैपटॉप्स खरीदने का मौका, अमेजन दे रहा यह ऑफर

    BSNL लैंडलाइन से कर सकेंगे चैटिंग, वीडियो कॉल्स और बहुत कुछ, पढ़ें आपको क्या होगा फायदा

    15000 की रेंज में आपकी पहली पसंद हो सकते हैं 5000 mAh बैटरी से लैस ये 5 एंड्रॉयड फोन

    शाओमी से लेकर एप्पल तक, इन स्मार्टफोन्स का 2018 में है बेसब्री से इंतजार, पढ़ें लिस्ट

    आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 रिव्यू: रेडमी नोट सीरीज के एकाधिकार को तोड़ने की कोशिश

    comedy show banner
    comedy show banner