Move to Jagran APP

Online Sale: पेटीएम मॉल पर सस्ते लैपटॉप्स खरीदने का मौका, अमेजन दे रहा यह ऑफर

पेटीएम मॉल सेल में लैपटॉप्स पर मिल रही टॉप 5 डील्स के बारे में पढ़ें

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 29 May 2018 06:48 PM (IST)Updated: Thu, 31 May 2018 07:25 AM (IST)
Online Sale: पेटीएम मॉल पर सस्ते लैपटॉप्स खरीदने का मौका, अमेजन दे रहा यह ऑफर
Online Sale: पेटीएम मॉल पर सस्ते लैपटॉप्स खरीदने का मौका, अमेजन दे रहा यह ऑफर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। पेटीएम के ई-कॉमर्स पोर्टल पेटीएम मॉल ने कुछ लैपटॉप मॉडल्स पर ऑफर की घोषणा की है। ये ऑफर्स कंपनी की समर सेल का हिस्सा है जो 28 मई 2018 से शुरू हुई है। कंपनी के अनुसार, एप्पल से लेकर लेनोवो, डेल, माइक्रोसॉफ्ट, आसुस और एसर समेत कई ब्रैंड्स के लैपटॉप पर डिस्काउंट और अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ई कॉमर्स साईट अमेजन अपने उपभोक्ताओं के लिए खास डील लेकर आया है। अमेजन पर रेडमी 5 पर खास ऑफर मिल रहा है। स्मार्टफोन की कीमत फिलहाल 16GB वैरिएंट के लिए 7999 रुपये है।

loksabha election banner

पेटीएम मॉल समर सेल डिटेल्स: पेटीएम मॉल का दावा है की उपभोक्ता इस सेल में लैपटॉप्स पर 20000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह सेल 15 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में एप्पल मैकबुक एयर, आसुस विवोबुक, लेनोवो आइडियापैड 320 पर खास ऑफर मिलेगा। इसी के साथ पेटीएम नो कॉस्ट ईएमआई, डिवाइस इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी और डिवाइस एक्सचेंज जैसे ऑफर्स भी दे रहा है। सेल में ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

जानते हैं पेटीएम मॉल सेल में मिल रही कुछ डील्स के बारे में:

* Apple MacBook Air: 53,500 रुपये (कैशबैक के बाद)

एप्पल मैकबुक एयर (MQD32HN/A) की असल कीमत 61000 रुपये है। सेल में कैशबैक के बाद यह 53500 रुपये में उपलब्ध होगा। ICICI कार्ड इस्तेमाल करने पर इसमें 10 प्रतिशत का तिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

* Lenovo Ideapad 320E: 22,490 रुपये (कैशबैक के बाद)

पेटीएम मॉल समर सेल में Lenovo Ideapad 320E (80XH01GKIN) 22490 रुपये में मिलेगा। इसकी असल कीमत 26987 रुपये है।

* Lenovo Ideapad 320: 16,489 रुपये (कैशबैक के बाद)

लेनोवो के ही अन्य वैरिएंट Lenovo Ideapad 320 (80XV00LQIN) को 16489 के इफेक्टिव प्राइज पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत 2000 रुपये के कैशबैक मिलने के बाद की है।

* Asus Vivobook: 24,990 रुपये (कैशबैक के बाद)

आसुस का यह लैपटॉप 3000 रुपये के कैशबैक के बाद 24990 रुपये में उपलब्ध है।

* Dell Inspiron 15 5567: 26,090 रुपये (कैशबैक के बाद)

डैल के इस लैपटॉप की ओरिजिनल कीमत 30090 रुपये है। इस पर 4000 रुपये का कैशबैक ऑफर उपलब्ध है। इसके बाद लैपटॉप की कीमत 26090 रुपये रह जाती है।

अमेजन-रेडमी ऑफर: अमेजन रेडमी 5 पर 7190 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। इसके बाद फोन की कीमत कम होकर 809 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर का पूर्ण लाभ मिल जाने पर फोन ग्राहकों को मात्र 809 रुपये में मिल सकता है। ध्यान रहे, एक्सचेंज ऑफर मोबाईल फोन और उसकी स्तिथि पर निर्भर करता है।

अमेजन जियो रेडमी ऑफर: इसके अलावा अमेजन जियो रेडमी ऑफर भी दे रहा है। इसमें यूजर्स को इंस्टेंट 2200 रुपये का कैशबैक और 100GB 4G डाटा मिलेगा। यह ऑफर सिर्फ जियो यूजर्स के लिए ही वैलिड है। अमेजन रेडमी 5 की खरीद पर किसी तरह के डिफेक्ट होने पर या परफॉरमेंस से खुश ना होने पर 10 दिन के अंदर रिप्लेस करने की सुविधा भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें: 

क्वालकॉम मिड-रेंज एंड्रॉयड फोन्स को नई चिप 'स्नैपड्रैगन 710' से बनाएगा और पॉवरफुल, पढ़ें खास फीचर्स

लेनोवो Z5 देगा 45 दिनों का स्टैंड-बाय बैकअप और 4TB स्टोरेज, पढ़ें अन्य खासियतें

भारत फिशिंग अटैक का सामना करने वाले देशों में टॉप 3 में शामिल, ऐसे बचें

Microwave खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, सही प्रोडक्ट के चुनाव में होगी मदद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.