Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CEO सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी पर Google इतना करता है खर्च, हैरान करने वाला है आंकड़ा!

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 04:30 PM (IST)

    Google CEO सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी पर 2024 में कंपनी ने 8.27 मिलियन डॉलर (लगभग 67.8 करोड़ रुपये) खर्च किए जो 2023 से 22% ज्यादा है। Alphabet की फाइलिंग के मुताबिक इसमें रेजिडेंशियल सिक्योरिटी ट्रैवल सिक्योरिटी और ड्राइवर सर्विसेज शामिल हैं। Google इसे जरूरी खर्च मानता है। क्योंकि ये उनकी नौकरी की जिम्मेदारियों से पैदा होने वाले खतरों की वजह से है।

    Hero Image
    गूगल ने सीईओ सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी पर 67 करोड़ रुपये खर्च किया।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google CEO सुंदर पिचाई एक दशक से ज्यादा समय से टॉप पोजिशन पर हैं। CEO बनने के फायदों के साथ जोखिम भी आते हैं। ऐसा सिर्फ हम नहीं मानते, बल्कि Google भी ऐसा मानता है। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की नई रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने पिछले साल पिचाई की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए 8 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किए। रिपोर्ट में कहा गया कि ये आंकड़ा 2023 से 22 प्रतिशत बढ़ा है। सटीक तौर पर बात करें तो Google 2023 में 6.78 मिलियन डॉलर (लगभग 57.48 करोड़ रुपये) खर्च कर रहा था, जो 2024 में बढ़कर 8.27 मिलियन डॉलर (लगभग 67.8 करोड़ रुपये) हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बढ़ोतरी का कारण बताते हुए, Alphabet की 2025 प्रॉक्सी स्टेटमेंट में कहा गया कि इसमें 'रेजिडेंशियल सिक्योरिटी और कंसल्टेशन फीस, सिक्योरिटी मॉनिटरिंग सर्विसेज, कार और ड्राइवर सर्विसेज और सभी ट्रैवल के दौरान पर्सनल सिक्योरिटी' शामिल हैं।

    लेकिन, Google इसे कंपनी के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं मानता। इसमें कहा गया कि 'हम इन एडिशनल सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स को सुंदर के लिए पर्सनल बेनिफिट नहीं मानते, क्योंकि ये उनकी नौकरी की जिम्मेदारियों के नेचर से पैदा होते हैं।'

    लेकिन, ये सिर्फ CEO के मामले में ही नहीं है। Alphabet की लेटेस्ट प्रॉक्सी फाइलिंग से पता चलता है कि 2024 में कई टॉप एग्जीक्यूटिव्स का कंपनसेशन गौर करने लायक बढ़ा है, क्योंकि कंपनी का ग्रोथ हुआ है और बाहरी चुनौतियां बढ़ीं है। Google के लीगल चीफ, Kent Walker को कुल 30.2 मिलियन डॉलर (लगभग 256.2 करोड़ रुपये) का रिम्यूनरेशन मिला, जो पिछले साल के 27.3 मिलियन डॉलर (लगभग 231.6 करोड़ रुपये) से ज्यादा है। वहीं, नई नियुक्त फाइनेंस चीफ Anat Ashkenazi ने कुल मुआवजे में लगभग 50 मिलियन डॉलर (लगभग 424.24 रुपये) कमाए, जिसमें लगभग 10 मिलियन डॉलर (84.84 करोड़ रुपये) का बोनस शामिल था।

    फाइलिंग्स के मुताबिक, Google कर्मचारियों की कमाई में भी मामूली वृद्धि हुई है। 2024 में फुल-टाइम स्टाफ के लिए औसत कुल कंपनसेशन 3,31,894 डॉलर (लगभग 2.81 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया, जो पिछले साल के औसत 3,15,531 डॉलर (2.67 करोड़ रुपये) से 5 प्रतिशत ज्यादा है।

    स्टॉक अवॉर्ड्स समेत CEO सुंदर पिचाई का कुल पैकेज, वित्तीय वर्ष के लिए 10.73 मिलियन डॉलर (लगभग 91.03 करोड़ रुपये) रहा- जो पिछले साल के 8.8 मिलियन डॉलर (लगभग 74.6 करोड़ रुपये) से ज्यादा है। इसमें से एक बड़ा हिस्सा पर्सनल सिक्योरिटी पर खर्च हुआ, जिसकी लागत कंपनी को 8 मिलियन डॉलर (लगभग 67 करोड़ रुपये) से ज्यादा थी। Google ने इस खर्च को उचित और जरूरी बताया है।

    हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि 2025 में ये आंकड़े कैसे बदल गए हैं, लेकिन कंपनी कम से कम एक दर्जन एसएंडपी 500 फर्मों में से एक है, जिन्होंने कथित तौर पर कार्यकारी सुरक्षा उपायों को बढ़ाया है। बढ़ते खतरों के मद्देनजर यह प्रवृत्ति तेज हो गई है, खासकर दिसंबर 2024 में UnitedHealth CEO Brian Thompson की हत्या के बाद, जैसा कि हाल की Reuters एनालिसिस में पता चला है।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp की बड़ी जीत, पेगासस मामले में अमेरिकी अदालत ने NSO ग्रुप को ठहराया जिम्मेदार