Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ ये मल्टी प्लग, एक साथ चार्ज होंगे कई डिवाइस; कीमत 999 रुपये

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    Stuffcool ChargePlug Mini भारत में लॉन्च हुआ है। ये एक कॉम्पैक्ट यूनिवर्सल मल्टी प्लग है । इसमें 20W GaN फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें 2 Type-C PD और 1 USB-A QC पोर्ट हैं। ये iPhone को 30 मिनट में 50% तक चार्ज करने का दावा करता है। ये BIS सर्टिफाइड है। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 999 रुपये है।

    Hero Image
    Stuffcool ने भारत में पेश किया ChargePlug Mini।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Stuffcool ने ChargePlug Mini पेश किया है, जो एक स्लीक और कॉम्पैक्ट यूनिवर्सल मल्टी प्लग है। ये भारत में बना है, BIS अप्रूव्ड है और इसे भारतीय घरों के लिए ग्लोबल कनेक्टिविटी जरूरतों के साथ डिजाइन किया गया है। इसका मेजरमेंट सिर्फ 5.52 x 7.62 x 4.43 सेमी है और वजन केवल 110 ग्राम है, ChargePlug Mini में एक यूनिवर्सल सॉकेट है जो हाई-पावर 10A अप्लायंसेज को सपोर्ट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 20W GaN फास्ट चार्जर भी बिल्ट-इन है, जो iPhone को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है और दूसरे Type-C डिवाइसेज को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, मल्टी प्लग में दो Type-C पावर डिलीवरी (PD) पोर्ट्स और एक USB-A क्विक चार्ज (QC) पोर्ट हैं, जो कई डिवाइसेज को एक साथ फास्ट चार्जिंग करने में कैपेबल हैं।

    Stuffcool 20W GaN ChargePlug Mini के क्विक स्पेसिफिकेशन्स

    • कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन
    • यूनिवर्सल मल्टी प्लग (10A अप्लायंस सपोर्ट)
    • भारत में बना और BIS सर्टिफाइड
    • बिल्ट-इन 20W GaN फास्ट चार्जर
    • पोर्ट्स: 2x Type-C PD, 1x USB-A QC
    • इनपुट: AC 90V–264V
    • पावर रेटिंग: AC 240V, 50Hz, 6A (1500W)

    चार्जिंग आउटपुट:

    • Type-C1/C2: 20W तक (5V 3A, 9V 2.22A, 12V 1.67A)
    • PPS: 5V–11V पर 1.8A
    • USB-A: 18W तक (5V 3A, 9V 2A, 12V 1.5A)
    • सभी पोर्ट्स एक साथ: मैक्जिमम 15W
    • साइज़: 5.52 x 7.62 x 4.43 सेमी
    • वजन: 110 ग्राम
    • 6-महीने की वारंटी

    कीमत और उपलब्धता

    Stuffcool ChargePlug Mini अभी 999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है, जो इसकी ओरिजनल MRP प्राइस 1,999 रुपये से कम है। इसे Stuffcool की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon.in के जरिए खरीदा जा सकता है। प्रोडक्ट के साथ 6-महीने की वारंटी ग्राहकों को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Vi ने लॉन्च किया नया गारंटी प्रोग्राम, इन ग्राहकों को मिलेगी एडिशनल वैलिडिटी