Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Starlink Plans: हाई स्पीड इंटरनेट देने वाली स्टारलिंक के प्लान भारत में कितने रुपये से होंगे शुरू?

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 05:32 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने कहा कि Starlink भारत में केवल 20 लाख कनेक्शन दे सकती है और इसकी गति 200 एमबीपीएस तक ही होगी। उन्होंने बीएसएनएल और अन्य दूरसंचार कंपनियों पर स्टारलिंक से होने वाले खतरे को खारिज कर दिया। मंत्री ने बताया कि सैटकॉम सेवाओं की शुरुआती लागत अधिक होगी लगभग 3000 रुपये प्रति माह।

    Hero Image
    भारत में सिर्फ 20 लाख कनेक्शन दे सकती है स्टारलिंक

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क के नेतृत्व वाली उपग्रह संचार सेवा प्रदाता कंपनी स्टारलिंक भारत में केवल 20 लाख कनेक्शन दे सकती है। उन्होंने स्टारलिंक से सरकारी कंपनी बीएसएनएल और दूसरी दूरंसचार कंपनियों को होने वाले खतरे को खारिज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दूरसंचार राज्यमंत्री ने कहा, ''स्टारलिंक के भारत में केवल 20 लाख ग्राहक हो सकते हैं और वह 200 एमबीपीएस तक की स्पीड ही प्रदान कर सकती है। इससे दूरसंचार सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।'' दरअसल, सैटकाम सेवाएं ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही हैं।

    3000 रुपये होगी शुरुआती कीमत

    खास बात यह है कि इन जगहों पर बीएसएनएल की महत्वपूर्ण उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि सैटकाम सेवाओं की शुरुआती लागत बहुत अधिक होगी और इसकी मासिक लागत लगभग 3,000 रुपये हो सकती है। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल की 4जी सेवा शुरू करने का काम पूरा हो चुका है और अभी टैरिफ बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।

    यह भी पढ़ें- एलन मस्क की भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री, स्टारलिंक को केंद्र सरकार से मिला लाइसेंस