3000 रुपये प्रति माह होगी Starlink के अनलिमिटेड डेटा प्लान की कीमत! भारत में जल्द शुरू होगी सर्विस
टेक्नोलॉजी डेस्क की खबर के अनुसार एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में अनलिमिटेड डेटा प्लान पेश करने की योजना बना रही है जिसकी शुरुआत 3000 रुपये प्रति माह से हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी स्टारलिंक इंटरनेट रिसीवर के लिए 33 हजार रुपये की वन टाइम फी भी लेगी। यह खबर ‘टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय से लाइसेंस मिलने के बाद आई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Elon Musk की कंपनी Starlink भारत में अनलिमिटेड डेटा प्लान ऑफर करने की प्लानिंग कर रही है। CNBC Awaaz की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का प्लान 3000 रुपये प्रति माह से शुरू हो सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी स्टारलिंक इंटरनेट रिसीवर के लिए 33 हजार रुपये वन टाइम फी भी लेगी।
Starlink को लेकर यह जानकारी टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय से लाइसेंस मिलने के कुछ दिनों बाद आई है। भारत में स्टारलिंक के प्लान की कीमत बांग्लादेश जितनी होंगी, जहां वह पहले से सैटेलाइट इंटरनेट ऑफर कर रही है।
स्टारलिंक को मिला लाइसेंस
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने पिछले हफ्ते एलन मस्क की कंपनी को ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन (GMPCS) परमिट दिया है। Starlink देश की तीसरी कंपनी है, जिसे यह परमिट दिया गया है। इससे पहले Bharti Airtel की OneWeb और Reliance Jio को यह परमिट मिल चुका है। एयरटेल और जियो दोनों कंपनियों के पास भारत में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने का लाइसेंस है।
Starlink को भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorisation Centre) से क्लीयरेंस, स्पेक्ट्रम और ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होगी। फिलहाल, भारत में किसी भी टेलीकॉम कंपनी के पास सैटेलाइट इंटरनेट के लिए स्पेक्ट्रम और जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है।
IN-SPACe का अप्रूवल भी जरूरी
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, स्टारलिंक को आने वाले कुछ दिनों में ट्रायल स्पेक्ट्रम मिल सकता है। इसके लिए कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट में बताए सभी सुरक्षा प्रावधानों को पूरा करना होगा। स्पेक्ट्रम अलॉट होने से पहले स्टारलिंक को इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) से अप्रूवल भी लेना होगा। इसके लिए कंपनी पहले ही अपने दस्तावेज सौंप चुकी है।
भारत सरकार ने हाल ही में सैटकॉम ऑपरेटर के लिए नेशनल सिक्योरिटी रूल्स लागू किए हैं। स्टारलिंक इन्हें मानने के लिए तैयार है, जिसके बाद DoT ने उसे शुरुआती अप्रूवल दिया है। इनमें 29 नई शर्तें शामिल है, जिनमें मैनडेटरी इंटरसेप्शन और मॉनीटरिंग सिस्टम, भारत में डेटा सेंटर, ट्रैकिंग कैपेबिलिटी और लोकल सर्विस और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी शर्तें शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।