Starlink down in US: अमेरिका में SpaceX Starlink की इंटरनेट सर्विस ठप, यूजर्स परेशान
Starlink down in US एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस SpaceX Starlink अमेरिका में ठप हो गई है। डाउनडिटेक्टर पर कई यूजर्स स्टारलिंक सर्विस में आउटेज की शिकायत कर रहे हैं। अमेरिका में 1000 से अधिक यूजर्स ने इंटरनेट सर्विस में आउटेज की सूचना दी है। 86% यूजर्स ने नेटवर्क संबंधी समस्याओं और 14% ने टोटल ब्लैकआउट की शिकायत की है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस SpaceX Starlink की सर्विस अमेरिका में ठप हो गई है। स्टारलिंक की सर्विस आउटेज (Starlink down in US) को लेकर डाउनडिटेक्टर में कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं। स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस में आउटेज को अमेरिका में अब तक 1000 से ज्यादा यूजर्स रिपोर्ट कर चुके हैं। इनमें से 86 प्रतिशत यूजर्स नेटवर्क से जुड़ी प्रोब्लम होने की बात कर रहे हैं। वहीं, 14 प्रतिशत यूजर्स ने टोटल ब्लैकआउट रिपोर्ट किया है।
स्टारलिंक आउटेज पर यूजर्स का रिएक्शन
स्टारलिक आउटेज को लेकर डाउनडिटेक्टर के कमेंट सेक्शन एक यूजर लिखा कि एलन मस्क और उनकी कंपनी के दावों के उलट स्टारलिंक के नेटवर्क काफी खराब हैं। इसके साथ ही एक यूजर का कहना है कि वे कल इंटरनेट यूज कर पा रहे थे लेकिन आज स्थिति बिलकुल खराब है। वे अपने मोबाइल गेम को वाई-फाई से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।
एक यूजर ने स्टारलिंक के कस्टमर सपोर्ट सर्विस को घटिया बताते हुए लिखा है कि स्टारलिंक तभी तक अच्छा है जब वह काम करता है। फिर अचानक कनेक्शन बंद हो जाता है। इसके बाद कोई ईमेल नहीं, कोई कॉल नहीं। सॉल्यूशन के नाम पर एआई चैटबॉट पर एक टिकट खुल जाता है। तीन दिन तक कोई समाधान नहीं मिलता है।
क्यों पॉपुलर है स्टारलिंक
स्टारलिंक एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स की सब्सिडरी कंपनी है। यह सैटेलाइट से ब्रॉडबेंड इंटरनेट सर्विस ऑफर करती है। एलन मस्क की कंपनी हाई-स्पीड इंटरनेट और लो-लेटेंसी ब्रॉडबेंड इंटरनेट ऑफर रती है। मस्क ने अपनी इंटरनेट सर्विस के लिए पृथ्वी की लो-ऑर्बिट में 7 हजार से ज्यादा सैटेलाइट स्थापित किए हैं। ये सैटेलाइट पृथ्वी से 550 किलोमीटर की दूरी पर हैं।
एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस रिमोट और दुरुस्थ इलाकों में इंटरनेट सर्विस ऑफर करने के लिए पॉपुलर है। स्टारलिंक डेटा शेयरिंग के लिए सैटेलाइट आधारित नेटवर्क का इस्तेमाल करती है। वहीं, दूसरी कंपनियां केबल या फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।