दक्षिण कोरिया ने व्यवसायिक तौर पर लॉन्च की 5G सेवा, US ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
कोरियाई टेलीकॉम कंपनी SK Telecom, KT और LG Uplus ने 3 अप्रैल की रात से इस सेवा को व्यवसायिक तौर पर रोल आउट कर दिया है। अमेरिकी टेलिकॉम कंपनी Verizon ने दक्षिण कोरियाई कंपनी SK Telecom के 5G सेवा शुरू करने वाली बात को पब्लिसिटी स्टंट बताया है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया ने US से पहले व्यवसायिक तौर से 5G सेवा लॉन्च कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिण कोरिया के लोकल टाइम के मुताबिक, 3 अप्रैल की रात 11 बजे 5G सेवा को लॉन्च कर दिया गया है। कोरियाई टेलीकॉम कंपनी SK Telecom, KT और LG Uplus ने 3 अप्रैल की रात से इस सेवा को व्यवसायिक तौर पर रोल आउट कर दिया है। पहले इसे 5 अप्रैल को व्यवसायिक तौर पर लॉन्च करने की तैयारी चल रही थी। US ने दक्षिण कोरिया के 5G सेवा को व्यवसायिक तौर पर लॉन्च करने वाली बात को पब्लिसिटी स्टंट बताया है।
Image Credit: Jung Yeon-Je/AFP/Getty Images
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।