Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony PlayStation VR2: गेमर्स के लिए खुशखबरी! सोनी ला रहा नया प्लेस्टेशन, जानिए कब होगा लांच

    Sony PlayStation VR2 गेमर्स के लिए सोनी एक नया प्लेस्टेशन लांच करने जा रही है। कंपनी के अनुसार इसमें ऐसे फीचर्स दिये जाएंगे जो गेमिंग के अनुभव को बदल देंगे। जानिए कब लांच होगा Sony PlayStation VR2 और इसकी कीमत क्या होगी।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    Sony PlayStation VR Photo Credit - Sony

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Sony PlayStation की मांग इतनी ज्यादा रहती है कि बाज़ार में यह आते ही खत्म हो जाता है। कंपनी का पिछला लांच PS 5 भारत समेत पूरी दुनिया में बिक्री के लिए आता है और आते ही सारा स्टॉक खत्म हो जाता है। इसी दीवानगी को देखते हुए सोनी ने एक नए PlayStation की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब आएगा नया PlayStation

    सोनी अगले साल 22 फरवरी 2023 को PlayStation VR2 के रूप में एक नया प्लेस्टेशन लांच करेगी। यह सेंस कंट्रोलर चार्जिंग स्टेशन के फीचर के साथ आएगा।

    PlayStation VR2 के फीचर्स

    नए PS VR2 में सेंस टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसमें आई ट्रैकिंग, 3D ऑडियो, और अनुकूली (adaptive) ट्रिगर के साथ ही हेडसेट के सेंस कंट्रोलर्स से हैप्टिक फीडबैक शामिल है जो गेम खेलने का एक अलग अनुभव प्रदान करेगा।

    इसके अलावा नए हेडसेट में 4000 x 2040 की हाइ डाइनैमिक रेंज (HDR) में वीडियो फॉरमेट मिलेगा, जिसमें 2000 x 2040 की रेंज प्रति आंख मौजूद रहेगा। कंपनी के अनुसार इस रेंज से खिलाड़ियों को गेमिंग की अगली पीढ़ी का अनुभव मिल सकेगा।

    सोनी ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिये कहा ‘हमने PS VR2 हेडसेट को बड़े ध्यान से बनाया है। हमारे पिछले हेडसेट की तुलना में यह डिज़ाइन में थोड़ा पतला और हल्का होगा। हम लॉन्च के समय 20 से अधिक टाइटल की उम्मीद कर रहे हैं।'

    PlayStation VR2 की कीमत और उपलब्धता

    Sony PlayStation VR2 को कंपनी 549.99 डॉलर भारतीय मुद्रा में करीब 45,595 रुपये की कीमत में लॉन्च करेगा। यह हेडसेट 15 नवंबर से यूके, यूएस, फ्रांस, जर्मनी, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, और बेल्जियम में प्री-ऑर्डर के लिए PlayStation डायरेक्ट पर उपलब्ध हो जाएगा। ।

    DualSense Edge कंट्रोलर भी लांच होगा

    सोनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि अगले साल 26 जनवरी 2023 को PlayStation द्वारा विकसित DualSense Edge वायरलेस कंट्रोलर लॉन्च करेगा। यह एक अल्ट्रा-कस्टमाइज़ेबल कंट्रोलर होगा। इसकी कीमत 199.99 डॉलर होगी।

     यह भी पढ़ें- Sony INZONE Headphones लांच हुए भारत में, गेमर्स ही अब होगी मौज