Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony LinkBuds Fit ईयरबड्स AI नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:54 PM (IST)

    सोनी ने भारत में लेटेस्ट प्रीमियम ईयरबड्स - Sony LinkBuds Fit लॉन्च किए हैं। ये ईयरबड्स नॉइज कैंसलेशन DSEE तकनीक LDAC ऑडियो कोडेक और मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। सोनी ने इस ईयरबड्स को 24990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के साथ फिलहाल इसे 18990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    Sony LinkBuds Fit एडवांस फीचर के साथ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Sony ने भारत में अपना लेटेस्ट प्रीमियम TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) ईयरबड्स – LinkBuds Fit लॉन्च किया है। सोनी का यह ईयरबड नॉइज कैंसलेशन, DSEE तकनीक, LDAC ऑडियो कोडेक, और मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। यहां हम आपको लेटेस्ट Sony LinkBuds Fit की सभी खूबियां और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony LinkBuds Fit की कीमत

    Sony LinkBuds Fit को कंपनी ने 24,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के साथ फिलहाल इसे 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इस ईयरबड्स के साथ 5990 रुपये वाला पोर्टेबल स्पीकर SRS-XB100 फ्री में दे रही है। सोनी का यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है। इसे Sony की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है। इसे ईयरबड्स को कंपनी ने ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट तीन कलर ऑप्शन में रिलीज किया है।

    Sony LinkBuds Fit के स्पेसिफिकेशन

    Sony LinkBuds Fit में बेहतर और कंफर्ट फिंटिंग के लिए एयर फिटिंग सपोर्टर्स और सॉफ्ट ईयर टिप्स दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने 8.4mm के Dynamic Driver X यूनिट्स दिए हैं, जो High-Resolution वायरलेस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। ऑडियो कोडेक सपोर्ट की बात करें तो इसमें SBC, AAC, LC3 और हाई-क्वालिटी LDAC कोडेक का सपोर्ट मिलता है।

    Sony का कहना है कि इसमें DSEE Extreme टेक्नोलॉजी की मदद से साउंड क्वालिटी को अपस्केल किया जाता है। इससे यूजर को शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें Sony का पावरफुल Integrated Processor V2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे कंपनी अपने फ्लैगशिप डिवाइस WF-1000XM5 में भी इस्तेमाल करती है।

    इसमें एडवांस्ड नॉइज कैंसलेशन के लिए Auto Ambient Sound मोड मिलता है। इसके साथ ही कॉलिंग के लिए Precise Voice Pickup टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे कॉल के दौरान आवाज और क्लियर सुनाई देती है। इसके साथ ही इसमें Spatial Sound और Head Tracking सपोर्ट भी मिलता है।

    कनेक्टिविटी और कंट्रोल फीचर्स की बात करें तो ईयरबड्स Sony Connect App कम्पैटिबिलिटी है। इसके साथ ही ये Bluetooth 5.3 और मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी भी ऑफर करते हैं। बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि केस के साथ मिलाकर कुल 21 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। वहीं सिंगल चार्ज पर ईयरबड्स 8 घंटे चलते हैं। वहीं सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में ये 60 मिनट का प्लेबैक ऑफर करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Huawei Watch Fit 3 स्मार्टवॉच 14999 रुपये की कीमत में लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां?

    comedy show banner
    comedy show banner