Huawei Watch Fit 3 स्मार्टवॉच 14999 रुपये की कीमत में लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां?
हुवावे ने भारत में अपनी लेटेस्ट वॉच HUAWEI WATCH FIT 3 लॉन्च कर दी है। यह वॉच स्टाइलिश डिजाइन और एक से बढ़कर एक एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च की गई है। इस वॉच को भारत में करीब 15 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की गई है। इस वॉच को फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Huawei ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit 3 लॉन्च कर दी है। हुवावे की यह स्मार्टवॉच शानदार डिजाइन, एडवांस फिटनेस फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मार्केट में उतारी गई है। हुवावे की लेटेस्ट वॉच हेल्थ और फिटनेस पर फोकस करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की है, जिसे भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
Huawei Watch Fit 3 की खूबियां
Huawei Watch Fit 3 में भारत में 1.82-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इस वॉच की बॉडी एल्यूमिनियम एलॉय की है, जो इसे स्मूथ मेटल बकल फिनिश के साथ स्टाइलिश लुक ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच सिर्फ फिटनेस डिवाइस नहीं, बल्कि फैशन एक्सेसरी की तरह डिजाइन की गई है।
WATCH FIT 3 में यूजर्स को 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड मिलेंगे। यह वॉच GPS आधारित Track Run Mode सपोर्ट करती है, जो यूजर्स के रनिंग रूट को सटीकता से मैप करती है। इसके साथ ही वॉच में ऑटो-डिटेक्शन फीचर भी मिलता है, जो वर्कआउट को खुद पहचान लेता है। Huawei की Smart Suggestions टेक्नोलॉजी यूजर की एक्टिविटी, कैलोरी बर्न और मौसम को ध्यान में रखते हुए कस्टम वर्कआउट्स भी सजेस्ट करती है।
Huawei ने वॉच में TruSeen 5.5 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है, जो पहले के मुकाबले काफी तेज और सटीक है। इसके साथ ही दिल की अनियमित धड़कन (A-fib) और प्रीमेच्योर बीट्स की पहचान में सक्षम PPG सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही वॉच में हार्ट रेट, SpO2, नींद और स्टेप काउंट जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं।
हुवावे की इस वॉच में दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप ऑफर करती है। यह वॉच iOS और Android दोनों डिवाइसेज़ के साथ कम्पैटिबल है।
Huawei Watch Fit 3 की कीमत
Huawei Watch Fit 3 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस वॉच का सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट को ब्लैक, पिंक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं नायलॉन स्ट्रैप वेरिएंट ग्रे कलर में 15,999 रुपये की कीमत में आता है। Huawei की इस वॉच को Flipkart, Amazon और Huawei की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।